टॉप 5 एप्‍स जो आपके फोन में जरूर होनी चाहिए ?

By Rahul
|

मोबाइल एप्‍स की मदद से आप न सिर्फ अपने काम को और आसान बना सकते हैं बल्‍कि ये आपके स्‍मार्टफोन को मल्‍टीपरपज़ बना देती है। अब आप खुद ही सोंचिए अगर आपके फोन में एक भी एप्‍लीकेशन न इंस्‍टॉल हो तो फोन में कॉल, मैसेज के अलावा आप क्‍या कर सकते हैं।

लेकिन वहीं अगर उसमें फेसबुक ऐप, वाट्स ऐप, मूवी टिकट ऐप, रेलवे, बस टिकट बुकिंग ऐप, न्‍यूज ऐप इंस्‍टॉल कर लजिए तो फिर देखिए आपका फोन इंटरटेनमेंट के साथ कई दूसरे काम भी कर सकता है। ऐसे ढेरों एप्‍स उपलब्‍ध है जिन्‍हें आप फ्री में अपने एंड्रायड, आईओएस स्‍मार्टफोन में डाउनलोड कर सकते हैं। उन्‍हीं में से हम आपके लिए लाए हैं 5

ऐप्‍स जो आपके स्‍मार्टफोन में होनी ही चाहिए।

IPL Official App

IPL Official App

अगर आप क्रिकेट के शौकीन हैं तो आईपीएस की ये ऑफिशियल ऐप आपके फोन में जरूर होनी चाहिए, इस ऐप की मदद से आप न सिर्फ लाइव स्‍कोर अपने फोन में देख सकेंगे बल्‍कि ये मैचों की टीम व उनके खिलाडि़यों के बारे में भी आपको सारी जानकारी देगी।
डाउनलोड करने के लिए क्ल्कि करें

Flipkart

Flipkart

ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो फ्लिपकार्ट ऐप हमेशा अपने फोन में रखिए हालाकि इसके अलावा भी कई दूसरे ऑनलाइन शॅापिंग साइट हैं। लेकिन फ्लिपकार्ट अपनी सर्विस की वजह से पूरे देश में जानी जाती है।
डाउनलोड करने के लिए क्ल्कि करें

WhatsApp
 

WhatsApp

वाट्स एप, हो सकता है ये ऐप आपके स्‍मार्टफोन में पहले से ही इंस्‍टॉल हो, क्‍योंकि अगर मैं ये कहूं बिना वाट्स के रहना मुश्‍किल ही नहीं नामुमकिन है तो गलत नहीं होगा। खैर ये मैसेजिंग की दुनिया की सबसे पॉपुलर एप हैं जिसे आप अपने फोन में फ्री डाउनलोड कर सकते हैं।
डाउनलोड करने के लिए क्ल्कि करें

Zomato

Zomato

हम भारतीय खाने के बेहद शौकीन होते हैं, अब आप चाहे जहां हो अगर वहां पर किसी अच्‍छे रेस्‍टोंरेट के बारे में पता करना है तो अपने फोन में Zomato एप डाउनलोड कर लें। इस एप की मदद से आप अपने शहर और मोहल्‍ले के सबसे नजदीकी रेस्‍टोरेट के बारे में जानकारी देगी।
डाउनलोड करने के लिए क्ल्कि करें

Book My Show

Book My Show

मूवी देखने जाना है लेकिन लंबी लाइन के चलते हमेशा आपकी मूवी छूट जाती है तो बुक मॉय शो ऐप की मदद से आप कभी भी कहीं भी भारत में अपनी मूवी सीट बुक कर सकते हैं इसके लिए आपको लाइन में लगने की कोई जरूरत नहीं।
डाउनलोड करने के लिए क्ल्कि करें

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X