2014 के टॉप 5 पीसी एक्‍शन गेम्‍स

By Rahul
|

बच्‍चे हों या फिर बड़े वीडियो गेम का शौक सभी को होता आपको याद होगा जब हम चुपके से वीडियो गेम खेलने के लिए घर से बिना बताए कैसेट लाते थे और रात में छुप छुप कर गेम खेलते थे।

अब तो एक्‍सबॉक्‍स जैसे वीडियो गेम के नए रूप आ चुके हैं जो हमे बिल्‍कुल गेम की एक दूसरी दुनियां में ले जाते हैं। खैर आज हम बात कर रहे हैं 2014 के लेटेस्‍ट पीसी गेम्‍स की जो इस समय ट्रैडिंग में हैं। इसके लिए हम आपके 5 वीडियो गेम्‍स की लिस्‍ट लाए है जिन्‍हें आप अपने पीसी या फिर लैपटॉप में डाउनलोड कर सकते हैं।

टॉम क्‍लेंसी द डिवीजन

ब्‍लैक फ्राइडे पर आधारित इस पीसी गेम को आप मल्‍टी और सिंगल प्‍लेयर ऑप्‍शन के साथ खेल सकते हैं इसमें आपको कुल मिलाकर गेम में जिंदा रहना होगा अगर आप मर गए तो यानी आपकी टीम गेम से बाहर।

ग्रांड थेफ्ट ऑटो 5

बिना जीटीए गेम्‍स के पीसी गेम्‍स की लिस्‍ट अधूरी सी लगती है। 2013 के सबसे बड़े गेम्‍स में से एक ग्रांड थेफ्ट ऑटो 5 को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खेला जा सकता है इसमें तीन तरह के अलग-अलग कैरेक्‍टर दिए गए हैं।

स्‍टार सिटिजन

स्‍टार सिटिजन में मल्‍टी प्‍लेयर ऑप्‍शन दिया गया है इसके अलावा आप इसमें सिंगल प्‍लेयर भी खेल सकते हैं। स्‍टार सिजिजन में को आपने कस्‍टमराइज्‍ड सर्वर में भी खेल सकते हैं।

डाइंग लाइट

डाइंस लाइट एक जॉम्‍बी बेस्‍ड गेम हैं जिसमें आपको जॉम्‍बी से बचकर आईसलैंड से निकलना पड़ता है।

वॉच डॉग

वॉच डॉग एक्‍शन और एडवेंचर से भरपूर गेम है जिसमें आपको मिशन खत्‍म करना पड़ता है। ये एक स्‍टोरे बेस्‍ड एक्‍शन गेम है।

 

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X