5 कारण जो वाट्स एप्‍प को फेसबुक से ज्‍यादा बेहतर बनाते हैं

|

वाट्स एप्‍प सोशल नेटवर्किंग की दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती हुई एप्‍लीकेशनों में से एक है, यहां तक जानकारों का कहना है वाट्स एप्‍प के यूजरों में काफी तेजी से बढ़ोत्‍तरी हो रही है जबकि फेसबुक के युजरों की रफ्तार कम होती जा रही है आज हम आपको 5 ऐसे कारण बता रहे हैं जिनसे आप जान सकते हैं कि वाट्स एप्‍प में कौन-कौन सी ऐसी खूबियां हैं जो फेसबुक में नहीं,

असली और नकली
फेसबुक में आपके 1000 दोस्‍त हो सकते हैं लेकिन उनमें से कितने आपको जानते हैं इस बात का अंदाजा लगना मुश्‍किल है वहीं दूसरी तरफ वाट्स एप्‍प में आप सिर्फ उन्‍हीं लोगों के साथ चैट कर सकते हैं जो आपके फोन पर सेव है यानी जिनके नंबर आपके पास हैं।

फेक लोग नहीं
वाट्स एप्‍प में जो भी लोग हैं उन्‍हें आप जानते है अगर बिना आपकी परमीशन के कोई भी व्‍यक्ति आपसे जुड़ नहीं सकता जब तक आप उसके नंबर को फोनबुक में ऐड न करें। इसके अलावा कोई दूसरा व्‍यक्ति आपके एकाउंट से कोई जानकारी भी नहीं ले सकता है जैसे फोटो या फिर चैट हिस्‍ट्री।

Real Friends

Real Friends

फेसबुक में आपके 1000 दोस्‍त हो सकते हैं लेकिन उनमें से कितने आपको जानते हैं इस बात का अंदाजा लगना मुश्‍किल है वहीं दूसरी तरफ वाट्स एप्‍प में आप सिर्फ उन्‍हीं लोगों के साथ चैट कर सकते हैं जो आपके फोन पर सेव है यानी जिनके नंबर आपके पास हैं।

No Fakes

No Fakes

वाट्स एप्‍प में जो भी लोग हैं उन्‍हें आप जानते है अगर बिना आपकी परमीशन के कोई भी व्‍यक्ति आपसे जुड़ नहीं सकता जब तक आप उसके नंबर को फोनबुक में ऐड न करें। इसके अलावा कोई दूसरा व्‍यक्ति आपके एकाउंट से कोई जानकारी भी नहीं ले सकता है जैसे फोटो या फिर चैट हिस्‍ट्री।

fast processing

fast processing

वाट्स एप्‍प में फेसबुक के मुकाबले आप ज्‍यादा तेजी से चैट और अपनी फोटो सेंड कर सकते हैं। जबकि फेसबुक में वहीं फोटो भेजने में आपको ज्‍यादा समय लगता है।

Security

Security

वाट्स एप्‍प और वीचैट फेसबुक के मुकाबले ज्‍यादा सुरक्षित है हालाकि पर्सनल जानकारी के लिए किसी को भी सुरक्षित नहीं कहा जा सकता लेकिन फेसबुक को हैक करने के कोशिश वाट्स एप्‍प के मुकाबले कई गुना ज्‍यादा होती है।

 Personal

Personal

वीचैट और वाट्स एप्‍प फेसबुक के मुकाबले ज्‍यादा पर्सनल है जिसमें आपकी सभी चैट पर्सनल रहती है जबकि फेसबुक में धोखे से किसी और को भी चैट मैसेज जा सकता है।

फास्‍ट प्रोसेसिंग
वाट्स एप्‍प में फेसबुक के मुकाबले आप ज्‍यादा तेजी से चैट और अपनी फोटो सेंड कर सकते हैं। जबकि फेसबुक में वहीं फोटो भेजने में आपको ज्‍यादा समय लगता है।

सुरक्षा
वाट्स एप्‍प और वीचैट फेसबुक के मुकाबले ज्‍यादा सुरक्षित है हालाकि पर्सनल जानकारी के लिए किसी को भी सुरक्षित नहीं कहा जा सकता लेकिन फेसबुक को हैक करने के कोशिश वाट्स एप्‍प के मुकाबले कई गुना ज्‍यादा होती है।

पर्सनल
वीचैट और वाट्स एप्‍प फेसबुक के मुकाबले ज्‍यादा पर्सनल है जिसमें आपकी सभी चैट पर्सनल रहती है जबकि फेसबुक में धोखे से किसी और को भी चैट मैसेज जा सकता है।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X