एंड्रॉयड डिवाइस के लिए पांच बेहतरीन रिसाइकिल बन ऐप्स

|

कई बार हम गलती से अपने फोन से कुछ ऐसा डेटा डिलीट कर देते हैं जिसकी हमें बाद में ज़रुरत पड़ जाती है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है और आप अपने डेटा का सिक्योर रखना चाहते हैं तो आप कुछ एंड्रॉयड रिसाइकिल बिन ऐप्स को डाउनलोड कर सकते हैं। ये ऐप्स आपको गूगल प्ले स्टोर पर एवेलेबल मिल जाएंगी। तो आज हम आपको उन्हीं कुछ ऐप्स के बारे में बताएंगे जिनकी मदद से आप अपने डेटा को रिकवर कर सकते हैं।

एंड्रॉयड डिवाइस के लिए रिसाइकिल बिन ऐप्स

एंड्रॉयड डिवाइस के लिए रिसाइकिल बिन ऐप्स

Dumpster

ये एक एंड्रॉयड रिसाइकिल बिन ऐप है और इनटरनल स्टोरेज से गलती से डिलीट हुए डेटा फिर से सेव करने के लिए बेहतरीन है। इसे किसी भी तरह के रुट एक्सेस की ज़रुरत नहीं है और एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर ये अच्छे से रन करती है।

DiskDigger

DiskDigger

इस ऐप को भी आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। आप इसे रुटेड और नॉन रुटेड दोनों ही स्मार्टफोन्स पर इस्तेमाल कर सकते हैं। ये सारी डिलिटेड फाइल्स को रिकवर कर सकती है। साथ ही ये क्लाउड स्टोरेज सर्विस भी प्रदान करती है।

Recycle Master
 

Recycle Master

अब आती है रिसाइकिल मास्टर हो आपके फोन से डिलीट हुई हर फाइल का एक बैकअप रखती है। यानि आपके फोन से कुछ डिलीट होता है तो आप उसे आसानी से रिकवर कर सकते हैं। इसका इंटरफेस बेहद क्लीन है।

Cx File Explorer

Cx File Explorer

ये ऐप भी आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए अच्छी ऐप है। ये ऐप में रिसाइकिल बिन फीचर्स इन-बिल्ट हैं। अगर आप Cx File Explorer ऐप का इस्तेमाल करते हुए कोई फाइल डिलीट करते हैं तो वो ऑटोमैटिकिली रिसाइकिल बिन फोल्डर में सेव हो जाएगी। यानि आपका पूरा डेटा रिस्टोर हो सकता है।

File Commander

File Commander

ये एक फाइल मैनेजर ऐप है जिसमें आपको रिसाइकिल बिन फीचर दिया गया है। ऐप की मदद से आप डिलीट गए डेटा को रिस्टोर कर सकते हैं। अपने एंड्रॉयड फोन के गूगल प्ले स्टोर पर जाकर आप आसानी से ऐप को डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Many times we accidentally delete some data from our phone that we need later. If the same happens with you and you want to keep your data secure then you can download some Android Recycle Bin apps. These apps will be available on the Google Play Store. So today we will tell you about those few apps with the help of which you can recover your data.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X