2021 में ₹10,000 से कम वाले टॉप-5 स्मार्टफोन की लिस्ट

|

अगर आप किसी बजट स्मार्टफोन की खोज में हैं तो हम आपको अच्छे स्मार्टफोन्स की लिस्ट दिखाने जा रहे हैं, जिसमें सभी स्मार्टफोन की कीमत 10,000 से कम है और इनके फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस आपको प्रभावित जरूर करेंगे। आइए हम आपको ऐसे 5 स्मार्टफोन्स के बारे में बताते हैं जो इस वक्त यानि फरवरी 2021 में भारतीय मार्केट में उपलब्ध हैं।

2021 में ₹10,000 से कम वाले टॉप-5 स्मार्टफोन की लिस्ट

Redmi 9 Prime

इस लिस्ट में हमने सबसे पहले इस स्मार्टफोन को रखा है। इस स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपए है। इस कीमत में आपको 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले मिलेगी। इसमें MediaTek Helio G80 चिपसेट एक प्रोसेसर के रूप में दिया होगा। इस कीमत में आपको इस फोन का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा। हालांकि इस फोन का दूसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला है, जिसकी कीमत 10,999 रुपए है।

Poco M2

इस लिस्ट में पोको कंपनी का यह फोन दूसरे नंबर पर है। इस फोन का भी बेस वेरिएंट आपको 9,999 रुपए में मिल जाएगा। इस कीमत में आपको 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा इस फोन में भी कंपनी ने MediaTek Helio G80 चिपसेट को प्रोसेसर के रूप में दिया है। इस कीमत में यूज़र्स को 6 जीबी रैम वाला फोन मिल रहा है, जो 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसके अलावा 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वाला फोन 10,999 रुपए का आता है।

Realme Narzo 20A

अगर आपको कम कीमत में एक अच्छा बजट स्मार्टफोन खरीदना है तो आप Realme Narzo सीरीज के स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। उसमे भी अगर आपको 10,000 से कम कीमत में किसी अच्छे स्मार्टफोन को खरीदना है तो आपके पास Realme Narzo 20A के रूप में एक अच्छा ऑप्शन है। इस फोन की कीमत 8,499 रुपए है। यह कीमत 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की है।

इस फोन में कंपनी ने 6.55 इंच की एचडी+ डिस्प्ले दी है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 665 चिपसेट प्रोसेसर से लैस है। इसके अलावा इस फोन का दूसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 9,499 रुपए का है।

Samsung Galaxy M02s

सैमसंग कंपनी का भी फोन बजट स्मार्टफोन की लिस्ट में शामिल है। इस स्मार्टफोन की कीमत 8,999 रुपए है। इस कीमत में आपको 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा। इस फोन में कंपनी ने 6.5 इंच की एचडी प्लस पीएलएस आईपीएस स्क्रीन दी है। इस फोन में कंपनी ने प्रोसेसर के रूप में Qualcomm Snapdragon 450 चिपसेट को शामिल किया है। इस फोन का दूसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला है, जिसकी कीमत भी 10,000 रुपए से कम है लेकिन सिर्फ एक रुपए। इसका मतलब है कि इस वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपए है।

Motorola Moto E7 Plus

इस लिस्ट में पांचवा स्मार्टफोन मोटोरोला कंपनी का है। इस स्मार्टफोन की कीमत 9,999 रुपए है। इस कीमत में यूज़र्स को 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा। इस फोन में कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 460 चिपसेट को प्रोसेसर के रूप में शामिल किया है। इसके अलावा इस फोन में कंपनी ने 6.50 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी है।

 
Best Mobiles in India

English summary
If you are looking for a budget smartphone, then we are going to show you the list of good smartphones, in which the price of all smartphones is less than 10,000 and their features, specifications will definitely impress you. Let us tell you about 5 such smartphones which are currently available in the Indian market i.e. in February 2021.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X