2020 में भारतीय मार्केट में लॉन्च हो चुके 5G स्मार्टफोन्स की लिस्ट

|

साल 2020 खत्म होने जा रहा है। हालांकि ये साल काफी आपदाएं लेकर आया। इस साल ने महामारी तो दी ही और साथ में कई लोगों से उनके अपनों भी छीन लिया। इसके साथ कितने ही लोगों को अपने रोजगार से भी हाथ धोना पड़ा। लेकिन वहीं, टेक्नोलॉजी के लिहाज से देखा जाए तो इस साल ऐसी इनोवेशन हुई जिनकी उम्मीद अगले 5 साल में होने की लगाई जा रही थी।

2020 में भारतीय मार्केट में लॉन्च हो चुके 5G स्मार्टफोन्स की लिस्ट

हालांकि भारत में अभी तक 5जी नेटवर्क नहीं आया है लेकिन करीब 15 5जी स्मार्टफोन्स को भारत में पेश किया जा चुका है। इसके अलावा कई टेक्नोलॉजी से लैस स्मार्टफोन भी लॉन्च हुए। हम आपको इस आर्टिकल में उन स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, 5जी टेक्नोलॉजी के साथ इस साल यानि 2020 में लॉन्च हो चुके हैं। ध्यान रहें कि हम भारतीय मार्केट में लॉन्च होने वाले 5जी स्मार्टफोन्स की बात कर रहे हैं। आइए इस लिस्ट पर एक बार नज़र डालते हैं।

iQoo 3

वीवो की सबब्रांड ने साल 2020 फरवरी में इस 5जी स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। ये भारत में लॉन्च होने वाला दूसरी 5जी स्मार्टफोन है। iQOO 3 की 6.44 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। जुगलबंदी के लिए फोन में 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी तक की स्टोरेज है। इस फोन में 4 कैमरों का सेटअप दिया गया है।

इसका पहला कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, जो Sony IMX582 सेंसर के साथ आता है। इसके अलावा इसका दूसरा कैमरा सेंसर 13 मेगापिक्सल का है, जो टेलिफोटो लेंस है। वहीं इसका तीसरा कैमरा 13 मेगापिक्सल का ही वाइड एंगल लेंस के साथ आता है। इन सबके अलावा इस फोन का चौथा कैमरा 2 मेगापिक्सल बुके मोड के लिए पोर्टेट कैमरा के तौर पर फोन पर शामिल किया गया है। वहीं, फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है।

Realme X50 Pro

रियलमी कंपनी ने साल 2020 के फरवरी में अपने पहले और सबसे महंगे 5जी स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। जो कि Realme X50 Pro 5G है। फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 से पॉवर्ड है। इसमें 6.44 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले और क्वॉड रियर कैमरा मौजूद है। जिसका प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है। वहीं, इसके फ्रंट में डुअल सेल्फी कैमरा प्लेस्ड हैं जो कि 32 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के हैं।

Oppo Reno 4 Pro

Oppo Reno 4 Pro की 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। वहीं फोन क्वॉलकॉम 720G स्नैपड्रैगन प्रोससर से लैस है। इसमें 8 जीबी तक रैम, 128 जीबी का स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है। साथ ही फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। जिनमें पहला लेंस 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर है और इसका अपर्चर f/1.7 है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और 2 मेगापिक्सल मोनो लेंस मिलेगा। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है।

Vivo V20 Pro 5G

वीवो ने अपने इस साल Vivo V20 Pro 5G को पेश किया था। इसकी डिस्प्ले 6.44 इंच की फुल एचडी प्लस एमोल्ड है। वीवो का ये स्मार्टफोन क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर से लैस है जो कि एक ऑक्टाकोर 5जी प्रोसेसर है। फोन के बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। जिसमें 64 मेगापिक्सल का मेन लेंस है। ये ISOCELL GW1 सेंसर है जिसका अपर्चर f/1.89 है। फोन में डुअल सेल्फी कैमरा दिए गए हैं। जो कि 44 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का है।

iPhone 12 series

साल 2020 में ऐप्पल ने अपनी आईफोन 12 सीरीज़ को पेश किया। ये एक 5जी सीरीज़ है। जिसके तहत 4 आईफोन लॉन्च हुए हैं। ये हैं- iPhone 12 mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max । इनमें सबसे छोटा और सस्ता आईफोन iPhone 12 mini है। सभी आईफोन एपल के नए चिपसेट A14 बायोनिक से लैस है।

Moto G 5G

बता दें कि मोटो का ये स्मार्टफोन Moto G 5G अब तक का सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन है। इसकी कीमत 20,999 रुपये है। फोन की 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसकी क्वालिटी LTPS है। फोन में एंड्रॉयड 10 पर रन करता है। इसके अलावा इसमें स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है जो कि एक 5जी चिपसेट है।

Mi 10T Pro 5G

Mi 10T Pro 5G भी एक 5जी स्मार्टफोन है जिसे इंडिया में इसी साल लॉन्च किया गया है। अगर इसके फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन की डिस्प्ले 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है। वहीं, स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144Hz दिया गया है। फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से पॉवर्ड है। इसमें 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। Mi 10T Pro ट्रिपल रियर कैमरा से लैस है जिसमें मेन लेंस 108 मेगापिक्सल का है। फोन के फ्रंट पर 20 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है।

OnePlus 8T

OnePlus 8T में 6.55 इंच की फुल एचडी प्लस फ्लुइड एमोलोड डिस्प्ले दी गई है। इसमें क्वलकॉम का स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 650 जीपीयू दिया गया है। वहीं, फोन में 12 जीबी तक रैम के साथ 256 जीबी तक की स्टोरेज मौजूद है। फोन क्वॉड रियर कैमरा सेटअप से लैस है। जिसमें प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 16 मेगापिक्सल का IMX481 अल्ट्रा वाइड सेंसर है। वहीं तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा अलाइन्ड है। OnePlus 8T में कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5G, 4G,डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, एनएफसी, ग्लोनास और यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट शामिल हैं।

Asus ROG Phone 3

Asus ROG Phone 3 एक गेमिंग स्मार्टफोन है जिसे इस साल जुलाई में लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन की डिस्प्ले 6.59 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ चिपसेट के साथ एड्रेनो 650 जीपीयू और 12 जीबी तक LPDDR5 रैम दिया गया है। स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है।

वहीं, सेल्फी के लिए 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। फोन में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस / ए-जीपीएस / नेवआईसी, यूएसबी टाइप-सी और 48-पिन साइड पोर्ट, सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है। वहीं, फोन की बैटरी 6,000 एमएएच की है।

ऊपर बताए गए स्मार्टफोन्स के अलावा भारत में OnePlus Nord, ONEPLUS 8, ONEPLUS 8 PRO, Motorola Edge Plus, Vivo X50 Pro, Samsung Galaxy Z Fold 2, OPPO Find X2, Motorola Razr 5G, Samsung Galaxy Note 20 series के फोन भी मौजूद हैं जिनमें 5जी का सपोर्ट दिया गया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
In terms of technology, this year, there was an innovation in 2020, which was expected to happen in the next 5 years. Although 5G network has not yet arrived in India, but around 15 5G smartphones have been introduced in India. Apart from this, smartphones equipped with many technology were also launched. Let's have a look on this list once.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X