टॉप 7 आक्‍टाकोर सीपीयू स्‍मार्टफोन

|

अब ऑक्‍टाकोर चिपसेट का दौर आने वाला है यानी स्‍मार्टफोन और कंप्‍यूटर के बीच की दूरी काफी हद तक कम हो जाएगी। कई कंपनियों ने आने वाले महिनों में आक्‍टाकोर स्‍मार्टफोन लांच करने की घोषणा कर दी है। जिनमें इंटेक्‍स पहली ऐसी भारतीय कंपनी है जिसने 6 इंच का स्‍मार्टफोन एनाउंस किया है इसमें मीडियाटैक का MT6592 प्रोसेसर दिया गया है।

इसके अलावा इंटलनेशनल मोबाइल मैन्‍यूफैक्‍चरों की बात करें तो इनमें सैमसंग सोनी, एचटीसी, माइक्रोमैक्‍स, अलकाटेल और हुवावे ऐसे ब्रांड हैं जो लेटेस्‍ट आक्‍टाकोर प्रोसेसर से लैस स्‍मार्टफोन बाजार में उतारने वाले हैं। आईए देखते हैं 7 आने वाले आक्‍टोर चिपसेट वाले स्‍मार्टफोन।

Alcatel’s Octa-Core Smartphone

Alcatel’s Octa-Core Smartphone

चाइनीज मोबाइल कंपनी टीसीएल जल्‍द आक्‍टाकोर स्‍मार्टफोन लांच करने वाली है, कंपनी ने मीडियाटेक का एक रिपोर्ट शेयर की है जिसके अनुसार अल्‍काटेलज वनटच आईडल एक्‍स प्‍लस नाम का स्‍मार्टफोन कंपनी लांच करेगी जिसमें मीडियाटेक एमटी 6593 चिपसेट होगी।

Samsung Octa-Core Phone

Samsung Octa-Core Phone

डिजिटाइम्‍स की एक रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग भी मीडियाटेक पॉवर ऑक्‍टाकोर चिपसेट का इस्‍तेमाल अपने गैलेक्‍सी स्‍मार्टफोन में लांच करने वाली है। सैमसंग एक्‍सनॉस चिपसेट का प्रयोग पहले से ही कर रहा है।

Huawei Ascend P6S

Huawei Ascend P6S

चाइनीज टेक वेंडर हुवावे 1.6 गीगाहर्ट क्‍वॉडकोर के 3वी 2 चिपसेट से लैस स्‍मार्टफोन जल्‍द लांच करने वाला है। नए पी 6एस के फीचरों पर नजर डालें तो इसमें 4.7 इंच स्‍क्रीन के साथ 720 पिक्‍सल एचडी डिस्‍पले दिया गया है।

Sony Tianchi

Sony Tianchi

सोनी ने इस साल एक्‍सपीरिया सी नाम का स्‍मार्टफोन चाइना में लांच किया था जिसमें मीडियाटेक चिपसेट दी गई है। खबर है सोनी का अगला हैंडसेट भी मीडियाटेक चिपसेट से लैस होगा जिसमें ट्रू क्‍वॉड कोर प्रोसेसर लगा होगा।

HTC Octa-Core Smartphone

HTC Octa-Core Smartphone

ताइवानी स्‍मार्टफोन मेकर एचटीसी ने अपने अगले स्‍मार्टफोन वन 2 पर काम करना शुरु कर दिया है, कहा जा रहा है एचटीसी वन 2 में 4.7 इंच की स्‍क्रीन दी गई होगी साथ में ऑक्‍टाकोर प्रोसेसर भी होगा।

Intex Octa-Core Smartphone

Intex Octa-Core Smartphone

इंटेक्‍स पहली ऐसी कंपनी है जिसमें ऑक्‍टाकोर से लैस स्‍मार्टफोन लांच करने की घोषणा की है। इंटेक्‍ट के ऑक्‍टाकोर फोन में 6 इंच की एचडी स्‍क्रीन दी गई है जो 1280 x 720 रेज्‍यूलूशन को सपोर्ट करती है। साथ में 1.7 गीगाहर्ट ऑक्‍ट्राकोर मीडियो टेक MY6592 एसओएस चिवसेट लगी हुई है।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X