OPPO F7 के ये फीचर्स इस प्राइस पॉइन्ट में इसे बनाते हैं बेस्ट स्मार्टफोन ऑप्शन

|

टेक्नोलॉजी की दुनिया में क्रांति कभी-कभी ही देखने को मिलती है, जो हमारे जन-जीवन को भी बदलकर रख देता है। स्मार्टफोन में कैमरा ऐसा ही एक रिवैल्यूएशन है। वर्तमान समय में सेल्फी ट्रेंड हमारी जिंदगी का हिस्सा बन चुका है।

मार्केट में इस समय दमदार सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन की बहुत ज्यादा डिमांड है। सेल्फी सेगमेंट में हमेशा एडवांस तकनीक के साथ आने वाला ओप्पो स्मार्टफोन ब्रांड एक बार फिर अपने फैन्स के लिए कुछ खास और शानदार लेकर आया है।

OPPO F7 के ये फीचर्स इस प्राइस पॉइन्ट में इसे बनाते हैं बेस्ट स्मार्टफोन ऑप्शन

कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन पॉपुलर सेल्फी एक्सपर्ट ओप्पो F7 लॉन्च कर दिया है। सेल्फी एक्सपर्ट ओप्पो F7 25 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा के साथ आता है, जो आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस 2.0 क्षमता से लैस है। हालांकि अगर आप सोच रहे हैं कि ये सिर्फ एक सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन है, तो आप गलते हैं, क्योंकि इस फोन में और भी काफी कुछ दमदार फीचर्स हैं, जो आपको इस फोन के लिए क्रेजी कर देंगे।

ओप्पो F7 में लेटेस्ट सॉफ्टवेयर दिया है। ये फोन बैजल लैस एफएचडी प्लस डिसप्ले के साथ आता है। इस फोन का रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल का है, जो लाइट फोटोग्राफी क्षमता के साथ आता है।

यहां हम आपको इस फोन के ऐसे फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस फोन को इस प्राइस पॉइन्ट में बेस्ट स्मार्टफोन ऑप्शन बनाता है।

OPPO F7 के ये फीचर्स इस प्राइस पॉइन्ट में इसे बनाते हैं बेस्ट स्मार्टफोन ऑप्शन

AI टेक्नोलॉजी के साथ 25 मेगापिक्सल एचडीआर कैमरा-

OPPO F7 हायर मेगापिक्सल के अपग्रेड आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एल्गोरिदम वाले फ्रंट कैमरा के साथ आता है। इस फोन का कैमरा 25 मेगापिक्सल का है। इस फोन की पावरफुल सेंसर AI ब्यूटी 2.0 टेक्नोलॉजी चेहरे के 296 फेशियल स्पॉट्स एक्यूरेट फेशियल रिकॉग्नाइजेशन कैपेबिलिटी देता है। ये फीचर जेंडर, उम्र, स्किन टोन में फर्क कर बेहरत रिजल्ट देता है। अलग-अलग फेशियल जोन के लिए ये ब्यूटीफिकेशन टेक्नोलॉजी ब्राइटर, क्लियर शानदार सेल्फी क्लिक करती है। इस फोन कैमरा खासतौर पर फ्रंट कैमरा HDR मोड के रियल टाइम क्षमता के साथ आता है, जो इसे चैलेंजिंग लाइट कंडीशन जैसे अंधेरा या अपर्याप्त लाइट में ब्राइटर पिक्चर्स क्लिक कर सकता है। ब्लर, ओवर एक्सपोज, हार्श लाइट में भी क्लियर इमेज कैप्चर कर सकता है।

19:9 ऑस्पेक्ट रेश्यो के साथ सुपर फुल स्क्रीन 2.0-

OPPO F7 के ये फीचर्स इस प्राइस पॉइन्ट में इसे बनाते हैं बेस्ट स्मार्टफोन ऑप्शन

Oppo F7 बड़ी स्क्रीन के साथ आता है। इस फोन में 6.2 इंच का स्क्रीन होगा, जो FHD+ रिजॉल्यूश के साथ आता है। इसका रिजॉल्यूशन 2280x1080 पिक्सल है ज्यादा कलरफुल और शानदार विजुअल एक्सपीरियंस देता है। बड़ी स्क्रीन के अलावा ओप्पो F7 आराम से हाथ में फिट हो जाता है। इसके अलावा ये पहला हैंडसेट है, जो 19:9 ऑस्पेक्ट रेश्यो के साथ आता है। फोन 89.09 परसेंट स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो के साथ आता है। इस फोन में बड़ा स्क्रीन दिया है, जो यूजर को शानदार वीडियो प्लेबैक और गेमिंग एक्सपीरियंस देता है। AI ब्यूटी 2.0 मोड पिक्चर की हर जरूरत को ध्यान रखता है। इस फोन का कैमरा फैमिनिन इंहेन्समेंट फीचर के साथ आता है। साथ ही इसमे कॉम्पलेक्शन एल्गोरिदम फीचर भी दिया है।

रियर कैमरा पर पोर्टरेट शॉट्स-

बेस्ट सेल्फी कैमरा के अलावा ये ओप्पो F7 दमदार रियर कैमरा के साथ आता है। इस फोन का रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल का है,जो f/1.8 अपर्चर के साथ आता है। इस फोन के कैमरे से लो लाइट फोटोग्राफी की जा सकती है। इसके अलावा ये कैमरा फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस क्षमता के साथ आता है, जो पावरफुल आर्टीफिशियल इंटेलीजेंसी और कॉम्पलेक्स सॉफ्टवेयर एल्गोरिदम क्षमता के साथ मिलकर बोकेह इफेक्ट पैदा कर सकता है। फोन का 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा ब्राइट फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ आता है।

फेस अनलॉक फीचर के साथ कलर ओएस 5.0-

OPPO F7 के ये फीचर्स इस प्राइस पॉइन्ट में इसे बनाते हैं बेस्ट स्मार्टफोन ऑप्शन

ओप्पो का ये फोन दमदार फीचर्स के साथ आता है, साथ ही इस फोन में फेस अनलॉक क्षमता दी गई है। फोन ColorOS 5.0 के साथ एंड्रॉइड 8.1 पर चलता है, जो स्पिलिट स्क्रीन, गेम एक्सेलेरेशन, क्लोन ऐप्स, थीम स्टोर जैसे यूजफुल सॉफ्टवेयर फीचर्स के साथ आता है। इसके अलावा ओप्पो F7 फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है। इस फोन की चेहरा पहचानने की क्षमता काफी तेज है।

दमदार रैम और सीपीयू क्षमता-

ओप्पो F7 फोन हीलिओ P60 CPU से लैस है। इसमें 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम वेरिएंट में आता है। जो यूजर्स के मल्टी टास्किंग एक्सपीरियंस को और भी खास बना देता है। AI क्षमता के साथ कैमरा की इमेजिंग स्पीड भी फास्ट होने के साथ ज्यादा कलरफुल और क्लियर है। इस फोन में 64बिट ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया है, जो इस फोन को F5 की तुलना में 80 परसेंट तक बेहतर बनाता है। इस फोन में 6.3 इंच का स्क्रीन होगा, जो FHD+ रिजॉल्यूश के साथ आएगा। इसका रिजॉल्यूशन 2280 x 1080 पिक्सल और ऑस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। इस फोन का स्क्रीन यूजर्स को खास गेमिंग एक्सरीरियंस देता है।

ट्रिपल स्लॉट हाइब्रिट सिमकार्ड ट्रे-

ओप्पो के इस फोन में यूजर्स को किसी भी तरह का समझौता न करें, इसीलिए कंपनी ने इस फोन को ट्रिपल स्लॉट हाइब्रिड सिम कार्ड ट्रे के साथ पेश किया है। यानी यूजर्स इस फोन में एक साथ दो सिम के अलावा माइक्रोकार्ड का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

OPPO F7 के ये फीचर्स इस प्राइस पॉइन्ट में इसे बनाते हैं बेस्ट स्मार्टफोन ऑप्शन

AI क्षमता से लैस पावरफुल बैटरी-

इस फोन में 3400 एमएच की बैटरी दी है। कंपनी का दावा है कि इस फोन की बैटरी 33.5 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक, 13.4 वीडियो और 8.3 घंटे गेम्स के लिए देती है। इस फोन की बैटरी भी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के साथ आती है, जो यूजर्स की फोन यूज हैबिट के हिसाब से बैटरी का मैनेजमेंट करती है। कंपनी ने इस फोन को सोलर रेड और मून लाइट सिल्वर और डायमंड ब्लैक कलर वेरिएंट में पेश किया है। इस फोन का डायमंड ब्लैक एडिशन 128GB स्टोरेज और 6 जीबी रैम वेरिएंट में भी उपलब्ध है। अगर आपको ओप्पो F7 का बेसब्री का इंतजार है, तो इस फोन की फ्लैश सेल 2 अप्रैल 2018 से शुरू हो रही है और ये फोन पूरे देश में मौजूद ओप्पो के 777 स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
OPPO F7 features an all new 25MP selfie camera but it is not just about front-facing camera. The handset also runs the latest software, packs in a bezel-less FHD+ display and is backed by high-end hardware to deliver the best possible mobile user experience.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X