अपने बच्‍चों को गिफ्ट करिए ये बेहतरीन गैजेट

|

क्‍या आप अपने बच्‍चें की बर्थडे या फिर उसे मनाने के लिए कोई अच्‍छा सा गिफ्ट देना चाहते हैं तो हम आपके लिए आज कुछ पॉपुलर किड्स टैबलेट लाए हैं जो एंड्रायड प्‍लेटफार्म पर रन करते हैं। इन टैबलेट्स में कई प्री लोडेड एप्‍लीकेशन और किड्स थीम दी गईं हैं तो आइए देखते हैं पॉपुलर किड्स टैबलेट।

सैमसंग गैलक्सी टैब 3 किड्स
सैमसंग का गैलेक्‍सी टैब 3 किड्स आपके बच्‍चें को जरूर पसंद आएगा क्‍योंकि इसमें कलरफुल बॉडी के साथ कई मजेदार गेम्‍स दिए गए हैं। टैब में एंड्रायड प्‍लेटफार्म दिया गया है भारत में अभी सैमंगस का गेलेक्‍सी किड्स टैब लांच नहीं हुआ है। लेकिन इसे आप युएस और यूके मार्केट से मंगा सकते हैं। गैलेक्‍सी किड्स की कीमत 23,000 रुपए है।

Swipe Junior Tablet

Swipe Junior Tablet

स्‍वाइप जूनियर टैबलेट आपके बजट में फिट बैठेगा क्‍योंकि इसकी कीमत दूसरे कीड्स टैबलेट के मुकाबले काफी कम है, स्‍वाइप जूनियर टैबलेट की कीमत 5,990 रुपए है इसमें एप्‍प लॉक के अलावा कई ई बुक प्री लोडेड हैं। टैब की मदद से आप बच्‍चों को कई चीजे सिखा सकते हैं।

kindle fire hd tablets

kindle fire hd tablets

किंडल के किड्स टैबलेट में बच्‍चे न सिर्फ वेब सर्फिंग कर सकते हैं बल्‍कि कई एप्‍लीकेशन भी एक्‍सेस कर सकते हैं। इसमें 7 इंच की स्‍क्रीन दी गई है जिससे बच्‍चे गेमिंग का बेहतर मजा ले सकते हैं। किंडल फायर एचडी टैब की कीमत 11,500 रुपए रुपए है।

HCL Me champ tablet
 

HCL Me champ tablet

एचसीएल का मी चैंप खासकर बच्‍चों के लिए लांच किया गया है, ऑनलाइन साइटों के अलावा आप इसे रीटेल शॉप से 7,999 रुपए में खरीद सकते हैं। मी चैंप टैब को 3 से लेकर 14 साल तक के बच्‍चे प्रयोग कर सकते हैं।

samsung galaxy tab 3 kids

samsung galaxy tab 3 kids

सैमसंग का गैलेक्‍सी टैब 3 किड्स आपके बच्‍चें को जरूर पसंद आएगा क्‍योंकि इसमें कलरफुल बॉडी के साथ कई मजेदार गेम्‍स दिए गए हैं। टैब में एंड्रायड प्‍लेटफार्म दिया गया है भारत में अभी सैमंगस का गेलेक्‍सी किड्स टैब लांच नहीं हुआ है। लेकिन इसे आप युएस और यूके मार्केट से मंगा सकते हैं। गैलेक्‍सी किड्स की कीमत 23,000 रुपए है।

एचसीएल मी चैम्प टैबलट
एचसीएल का मी चैंप खासकर बच्‍चों के लिए लांच किया गया है, ऑनलाइन साइटों के अलावा आप इसे रीटेल शॉप से 7,999 रुपए में खरीद सकते हैं। मी चैंप टैब को 3 से लेकर 14 साल तक के बच्‍चे प्रयोग कर सकते हैं।

किंडल फायर एचडी टैबलेट
किंडल के किड्स टैबलेट में बच्‍चे न सिर्फ वेब सर्फिंग कर सकते हैं बल्‍कि कई एप्‍लीकेशन भी एक्‍सेस कर सकते हैं। इसमें 7 इंच की स्‍क्रीन दी गई है जिससे बच्‍चे गेमिंग का बेहतर मजा ले सकते हैं। किंडल फायर एचडी टैब की कीमत 11,500 रुपए रुपए है।

स्वाइप जूनियर टैबलट
स्‍वाइप जूनियर टैबलेट आपके बजट में फिट बैठेगा क्‍योंकि इसकी कीमत दूसरे कीड्स टैबलेट के मुकाबले काफी कम है, स्‍वाइप जूनियर टैबलेट की कीमत 5,990 रुपए है इसमें एप्‍प लॉक के अलावा कई ई बुक प्री लोडेड हैं। टैब की मदद से आप बच्‍चों को कई चीजे सिखा सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X