स्‍टीव जॉब्‍स के आईपैड करते हैं इन होटलों पर राज

|

छुट्टियों में जब भी हम कहीं बाहर जाते हैं तो अच्‍छे से अच्‍छा होटल ढूड़ते हैं जिसमें सभी सुविधाएं दी गई हों। दुनियां में एक से बढ़कर एक होटल हैं जो अपने बेहतरीन सुविधाओं के लिए जाने जाते हैं। लेकिन एडवांस टेक्‍नालॉजी के लिए पूरी दुनियां में कुछ ही होटल मशहूर हैं, एडवासं टेक्‍नालॉजी जैसे होटल के रूम में जाते ही रूम का ऐसी अपने मन से चलने लगे। या फिर होटल के बाथरूम में अपने आप सेंस करके गर्म पानी या लाइट ऑन हो जाएं। हिन्‍दी गिजबोट आपके लिए पूरी दुनियां में मशहूर ऐसे होटल लाया है जो अपनी एडवांस तकनीक के लिए जाने जाते हैं।

पढ़ें: रेट्रोलुक लैंडलाइन फोन

होटल 1000, सीटल (वाशिंगटन)
होटल 1000 में दिए गए एडवांस फीचरों की बात करें तो यहां 100 एमबी की सुपरफास्‍ट ब्रांडबैंड लाइन दी गई है जो पूरे होटल में फास्‍ट इंटरनेट स्‍पीड देती है इसके अलावा होटल के हर रूम में सेंसर लगे हुए हैं जिनकी मदद से होटल के स्‍टाफ को बाहर से ही पता चल जाता है कि रूम के अंदर गेस्‍ट मौजूद है, ये सेंसर रूम में मौजूद व्‍यक्ति की बॉडी हीट को सेंस कर लेते हैं। जिससे होटल का स्‍टाफ उन्‍हें डिस्‍टर्ब नहीं करता। साथ में पूरे होटल में फ्री वाईफाई दिया गया है।

Hotel 1000, Seattle (Washington)

Hotel 1000, Seattle (Washington)

होटल 1000 में दिए गए एडवांस फीचरों की बात करें तो यहां 100 एमबी की सुपरफास्‍ट ब्रांडबैंड लाइन दी गई है जो पूरे होटल में फास्‍ट इंटरनेट स्‍पीड देती है इसके अलावा होटल के हर रूम में सेंसर लगे हुए हैं जिनकी मदद से होटल के स्‍टाफ को बाहर से ही पता चल जाता है कि रूम के अंदर गेस्‍ट मौजूद है, ये सेंसर रूम में मौजूद व्‍यक्ति की बॉडी हीट को सेंस कर लेते हैं। जिससे होटल का स्‍टाफ उन्‍हें डिस्‍टर्ब नहीं करता। साथ में पूरे होटल में फ्री वाईफाई दिया गया है।

Hyatt Regency Atlanta (Georgia)

Hyatt Regency Atlanta (Georgia)

जार्जिया के हयात रिजेंसी में कुल 1,260 कमरे बने हैं, होटल का स्‍टॉफ हयात में होटल सर्विस ऑप्‍टमाइजेशन सिस्‍टम का प्रयोग करता है जिसका प्रयोग होटल में ठहरे हर गेस्‍ट समस्‍याओं और जरूरतों को पुरा करने के लिए किया जाता है। मानलीजिए आप होटल में कोई इवेंट आर्गनाइज करने की प्‍लानिंग कर रहे हैं तो इसके लिए आपको अपने फोन में स्‍वैंकड्रा एप्‍लीकेशन डाउनलोड करनी होंगी इस एप्‍लीकेशन में आप रूम में कहां कौन सी चीज रखी हो या फिर रूम का लुक और इंटीरियर कैसा हो सभी कुछ डिजाइन करके होटल के स्‍टॉफ को भेज सकते हैं जिसे होटल का स्‍टाफ एप्रूव करके वैसा ही इवेंट रूम तैयार कर देगा।

Andaz 5th Avenue (New York)

Andaz 5th Avenue (New York)

न्‍यूर्याक में बनें अंदाज होटल में कुल 184 रूम और 42 सूट्स हैं जिनमें फ्री वायरलेस और वायरड इंटरनेट दिया गया है। आप जब भी होटल छोड़कर जाना चाहते हैं या फिर होटल में आ रहे तो चेकइन करने के लिए आपको बस एक मेल करने की जरूरत है आप अपना पेमेंट भी क्रेडिट कार्ड की मदद से ऑनलाइन पे कर सकते हैं। होटल के रूम में घुसते ही आईपॉड डॉक के साथ 54 इंच की एलासीडी एचडीटीवी और स्‍पीकर फोन की सुविधा का प्रयोग आप कर सकते हैं।

Radisson Blu Mall of America (Minnesota)

Radisson Blu Mall of America (Minnesota)

रेडिसन ब्‍लू मॉल होटल में 517 रूम है जिनमें से हर रूम में आपको आईपैड मिल जाएगा फिर वो चाहे एक्‍सरसाइज रूम हो या फिर बिजनेस सेंटर हो, आईपैड की मदद से आप अपने रूम की सिक्‍योरिटी के अलावा वीडियो कांफ्रेसिंग और रूम के तापमान पर भी नजर रख सकते हैं।

Bellagio Las Vegas (Nevada)

Bellagio Las Vegas (Nevada)

लास वैगास के बिलागियो होटल में कुल 330 कमरें दिए गए है जिनमें इंटरटेनमेंट की सारी सुविधाएं मौजूद हैं, होटल में क्‍लियर एयर तकनीक दी गई है जिसकी मदद से आप अपनी किसी भी आई डिवाइस यानी एप्‍पल डिवाइस के साथ लैपटॉप में फास्‍ट इंटरनेट का प्रयोग कर सकते हैं। होटल के हर रूम में 40 इंच की सैमसंग एचडीटीवी लगी हुई है।

हयात रिजेंसी अटलांटा (जार्जिया)
जार्जिया के हयात रिजेंसी में कुल 1,260 कमरे बने हैं, होटल का स्‍टॉफ हयात में होटल सर्विस ऑप्‍टमाइजेशन सिस्‍टम का प्रयोग करता है जिसका प्रयोग होटल मेंठहरे हर गेस्‍ट समस्‍याओं और जरूरतों को पुरा करने के लिए किया जाता है। मानलीजिए आप होटल में कोई इवेंट आर्गनाइज करने की प्‍लानिंग कर रहे हैं तो इसकेलिए आपको अपने फोन में स्‍वैंकड्रा एप्‍लीकेशन डाउनलोड करनी होंगी इस एप्‍लीकेशन में आप रूम में कहां कौन सी चीज रखी हो या फिर रूम का लुक और इंटीरियर कैसा हो सभी कुछ डिजाइन करके होटल के स्‍टॉफ को भेज सकते हैं जिसे होटल का स्‍टाफ एप्रूव करके वैसा ही इवेंट रूम तैयार कर देगा।

<strong>पढ़ें: अमेजन का नया हेडक्‍वार्टर होगा कांच की बॉल के अंदर</strong>पढ़ें: अमेजन का नया हेडक्‍वार्टर होगा कांच की बॉल के अंदर

अंदाज 5 एवनियू (न्‍यूर्याक)
न्‍यूर्याक में बनें अंदाज होटल में कुल 184 रूम और 42 सूट्स हैं जिनमें फ्री वायरलेस और वायरड इंटरनेट दिया गया है। आप जब भी होटल छोड़कर जाना चाहते हैं या फिर होटल में आ रहे तो चेकइन करने के लिए आपको बस एक मेल करने की जरूरत है आप अपना पेमेंट भी क्रेडिट कार्ड की मदद से ऑनलाइन पे कर सकते हैं। होटल के रूम में घुसते ही आईपॉड डॉक के साथ 54 इंच की एलासीडी एचडीटीवी और स्‍पीकर फोन की सुविधा का प्रयोग आप कर सकते हैं।

रेडिसन ब्‍लू मॉल ऑफ अमेरिका
रेडिसन ब्‍लू मॉल होटल में 517 रूम है जिनमें से हर रूम में आपको आईपैड मिल जाएगा फिर वो चाहे एक्‍सरसाइज रूम हो या फिर बिजनेस सेंटर हो, आईपैडकी मदद से आप अपने रूम की सिक्‍योरिटी के अलावा वीडियो कांफ्रेसिंग और रूम के तापमान पर भी नजर रख सकते हैं।

पढ़ें: कंप्‍यूटर कांसेप्‍ट डिजाइन जो आपने कभी देखीं नहीं होंगी

बिला‍गियो लास वैगास (नेवेडा)
लास वैगास के बिलागियो होटल में कुल 330 कमरें दिए गए है जिनमें इंटरटेनमेंट की सारी सुविधाएं मौजूद हैं, होटल में क्‍लियर एयर तकनीक दी गई है जिसकी मदद से आप अपनी किसी भी आई डिवाइस यानी एप्‍पल डिवाइस के साथ लैपटॉप में फास्‍ट इंटरनेट का प्रयोग कर सकते हैं। होटल के हर रूम में 40 इंच की सैमसंग एचडीटीवी लगी हुई है।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X