कुछ ऐसा दिखता है अंदर से ट्विटर का ऑफिस

|

ट्विटर दुनिया की सबसे बड़ी माइक्रोब्‍लॉगिंग सोशल नेटवर्किंग साइटों में गिनी जाती है। ट्विटर न सिर्फ एक सोशल नेटवर्किंग साइट है बल्‍कि ये सबसे तेज खबर पहुंचाने का एक जरिया भी है। 2006 में जैक डॉरसे ने ट्विटर को बनाया है। ट्विटर के ऑफिस पूरी दुनिया में बने हुए हैं, जिनमें से एक है सैन फ्रांसिस्‍को में बना कंपनी का हेडक्‍वार्टर। सेन फ्रांसिस्‍को के ग्रीटी टेंडरलॉयन में ट्विटर का अॅफिस जिस बिल्‍डिंग में बना है वो इससे पहले करीब 50 सालों से खाली पड़ी थी। हालाकि ऑफिस के अंदर देखने पर आपको इसकी कुछ दूसरी ही तस्‍वीर नजर आएगी।

 

गिजबोट हिन्‍दी के फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए क्लिक करें

आईए देखते हैं सैन फ्रांसिस्‍को में बने ट्विटर हेड ऑफिस की कुछ तस्‍वीरें

1

1

इससे पहले सेन फ्रांसिस्‍को में बनी ट्विटर ऑफिस ये बिल्‍डिंग 50 सालों से खाली पड़ी थी।

2

2

ट्विटर को इस नई बिल्‍डिंग का रिनोवेशन करने में करीब $US27 बिलियन डॉलर यानी 1620270000000 रुपए का खर्च आया।

3

3

ट्विटर का ये हेडक्‍वार्टर दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों के ऑफिस में से एक है।

4
 

4

एलिवेटर से नीचे आते ही कई नैचुरल थीम दी गईं हैं जो ऑफिस को और शानदार बनाती हैं।

5

5

ये है ट्विटर ऑफिस के अंदर दिया गया रिसेप्‍शन एरिया। 

6

6

ऑफिस में रखी कॉफी टैबल 

7

7

अगर आप एक गेस्‍ट है और ट्विटर ऑफिस आए हैं तो ऑफिस में फ्री लैपटाप प्रयोग कर सकते हैं। 

8

8

ट्विटर ऑफिस में आपको कई जगह नैचर से जुड़ी थीम मिल जाएगी। 

9

9

ऑफिस में आने वाले विजि़र्ट्स के खाने पीने का भी पूरा इंतज़ाम है यहां।

10

10

ट्विटर हेडक्‍वॉटर में बना मेन कैफेटेरिया काफी बड़ा है जहां पर 200 कर्मचारी एक साथ खा पी सकते है।

11

11

ऑफिस में बाहर भी कर्मचारियों के लिए ओपेन कैफेटेरिया बना हुआ है।

12

12

अगर बाहर पार्टी करनी है तो उसका पूरा इंतजाम है ये।

13

13

ये है ट्विटर के सेन फ्रांसिस्‍को का लंच एरिया। 

14

14

ट्विटर के नए ऑफिस में हर तरह का खाना उपलब्‍ध है। 

15

15

इन बाउल को देखकर आप हैरान मत हो दरअसल इसमें कर्मचारी एक बार में तीन अलग अलग पकवान रख कर खा सकते हैं। इस तरह के कई दूसरे बाउल भी आपको ट्विटर ऑफिस में मिल जाएंगे। 

16

16

ट्विटर के हेड क्‍वार्टर में खाने की कई वैराइटी मिल जाएंगी आपको। 

17

17

ट्विटर हेडक्‍वॉटर में कर्मचारियों के घर जैसा माहौल दिया गय है ताकि वे बेहतर तरीके से काम कर सकें। 

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X