TRAI ने रखी प्रतियोगिता, Logo बनाकर 50 हज़ार रुपए जीतने का मौका

|

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (Telecom Regulatory Authority of India) TRAI ने एक प्रतियोगिता का आयोजन किया है, जिसमें भाग लेकर आप 50,000 रुपए जीत सकते हैं। ये सरकार की पब्लिक Wifi सर्विस का वैकल्पिक नाम सुझाने और लोगो (प्रतीक) तैयार करने की प्रतियोगिता है। इसमें जीतने वाले शख्स को 50,000 रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

 
TRAI ने रखी प्रतियोगिता, Logo बनाकर 50 हज़ार रुपए जीतने का मौका

सरकार देश में विशेषकर ग्रामीण और पिछड़े इलाकों में ब्रॉडबैंड की पहुंच बढ़ाने और इंटरनेट पहुंच लागत में 90% तक कमी लाने के लिए एक योजना पर काम कर रही है, जिसमें पीसीओ की तरह ही पब्लिक डेटा आफिस (पीडीओ) बनाए जाएंगे। जैसे लोग पीसीओ में जाकर कॉल कर सकते हैं उसी तरह यहां डेटा आकर डेटा का इस्तेमाल किया जा सकेगा।

 

जिस तरह पीसीओ में आपको कॉल के लिए पैसे देने होते थे, वैसे ही यहां भी आपको डेटा इस्तेमाल के लिए 2 रुपए से लेकर 20 रुपए तक के कूपन मिलेंगे। कूपन की कीमत के हिसाब से आप उतने समय तक डेटा का इस्तेमाल कर सकेंगे। ये डेटा इस्तेमाल करने का समय आधे घंटे से लेकर पूरे दिन तक होगा।

सरकार का मानना है कि इस तरह डेटा आसानी से लोगों की पहुंच में होगा और डेटा की कीमतें भी समय के साथ कम होंगी। इन डेटा सेंटर्स पर लोग वाई-फाई डेटा कूपन भी बेच सकेंगे और पीसीओ की तरह दुकान और घरों से वाई-फाई शेयर कर पैसा कमा सकेंगे।

दूरसंचार मंत्रालय के मुताबिक, ट्राई ने इसके पायलट प्रोजेक्ट पर काम किया है जिसके रिजल्ट्स अच्छे रहे हैं। जल्द ही सरकार इसके लिए गाइड लाइन्स जारी कर सकती है। हालांकि टेलीकॉम कंपनियों को सरकार की इस पहले से फायदा नहीं होने वाला है। COAI (Cellular Operators Association of India) ने इसका विरोथ करते हुए कहा है कि इसकी वजह से वॉयस रेवेन्य पर बुरा असर होगा।

ट्राई ने इसी पब्लिक डेटा आफिस (पीडीओ) के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आपको ट्राई की वेबसाइट पर जाकर वहां लोगो के लिए कंटेंट डाउनलोड करना होगा। लोगो और नाम जमा करने की अंतिम तिथी 2 जुलाई रात 11 बजे तक है। इसमें पब्लिक Wifi सर्विस का वैकल्पिक नाम सुझाने और लोगो (प्रतीक) तैयार करने और उसे जीतने पर 50,000 रुपए मिलेंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
Trai announces name and logo design contest for public Wi-Fi networks and winner will get rs 50,000 as winning amount.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X