मोबाइल नंबर पोर्ट कराने के लिए अब देने होंगे सिर्फ 4 रुपए

By Neha
|

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) ने मोबाइल यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर पेश की है। ट्राई ने गुरुवार को ऐलान किया है कि मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) की दर लगभग 79 फीसदी तक घटा दी गई है। अब मोबाइल नंबर पोर्ट कराने के लिए यूजर्स को सिर्फ 4 रुपए शुल्क ही देना होगा।

 

बता दें कि इसके पहले यूजर्स को नंबर पोर्ट कराने के लिए कम से कम 19 रुपए तक खर्च करने होते थे। अब यूजर्स को अधिकतर राशि 4 रुपए तक ही खर्च करनी होगी। ट्राई ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि गजेट नोटिफिकेशन की तारीख से ये नई दर लागू होगी।

 
मोबाइल नंबर पोर्ट कराने के लिए अब देने होंगे सिर्फ 4 रुपए

याद हो कि ट्राई ने साल 2009 नबंवर में मोबाइल नंबर पोर्ट करने की फीस 19 रुपए निर्धारित की थी। उस समय ये सिर्फ सर्किल के हिसाब से फिक्स ती, जिसे बाद में केंद्र सरकार ने पूरे देश में लागू कर दिया था। नंबर पोर्टेबिलिटी फीस घटाने का फैसला सरकार ने ट्रांजैक्शन कॉस्ट घटने की वजह से लिया है।

क्या है मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी-

क्या है मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी सर्विस टेलीकॉम ग्राहक को बिना मोबाइल नंबर बदले टेलीकॉम नेटवर्क बदलने की सुविधा देती है। यानी पुराने नंबर पर यूजर्स नई कंपनी सर्विस प्रोवाइडर बदल सकता है। इस सर्विस में यूजर्स को न सिर्फ लाइसेंस्ड सर्विस एरिया बल्कि देशभर में किसी भी नेटवर्क पर पोर्ट किया जा सकता है। बता दें कि एक बार नंबर पोर्ट कराने के बाद यूजर 3 महीने तक दोबारा नंबर पोर्ट नहीं करा सकते हैं।

बिना एक्सट्रा चार्ज Airtel इन प्लान्स पर दे रहा है डबल फायदाबिना एक्सट्रा चार्ज Airtel इन प्लान्स पर दे रहा है डबल फायदा

कैसे करें मोबाइल नंबर पोर्ट-

सबसे पहले अपने फोन से PORT Mobile Number लिखकर 1900 नंबर पर एक एसएमएस करें। अब आपके पास एक UPC Code आएगा। बता दें कि ये कोड सिर्फ 15 दिनों तक ही वैलिड रहता है।

How to set a caller tone in your JIO Number for free (HINDI)

अब आप जिस नेटवर्क का सिम लेना चाहते हैं, उसके स्‍टोर में जाकर Customer Acquisition Form (CAF) & Porting Form ले लें। इसके लिए आपको 4 रुपए शुल्‍क देना होगा।

2GB रैम के साथ 5,199 रुपए में स्मार्टफोन लॉन्च, फ्री डेटा और कैशबैक ऑफर2GB रैम के साथ 5,199 रुपए में स्मार्टफोन लॉन्च, फ्री डेटा और कैशबैक ऑफर

अब इस फॉर्म को फिल कर दें। इसमें आपको UPC Code भी भरना होगा। फॉर्म भरकर उसके साथ आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ और फोटोग्रॉफ लगाकर जमा कर दें। बता दें कि कॉरपोरेट और कंपनी के लिए कनेक्‍शन लेने पर नॉन ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) भी देना होता है।

अब इस फॉर्म को जमा कर दें और स्टोर से नया सिम खरीद लें। एक दिन बाद आपके पास पोर्टिंग कंफर्मेशन का मैसेज आएगा। इसके बाद करीब साल वर्किंग डे में आपका नंबर पोर्ट हो जाएगा। नए नेटवर्क पर आपका नंबर पोर्ट होते ही मैसेज के जरिए आप तक ये सूचना पहुंच जाएगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Trai ne mobile number portability ki fees 79 percent kam kar di hai. ab users ko number port karane ke liye sirf 4 rs pay karna hoga.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X