मोबाइल यूजर्स के लिए खुशखबरी, कॉल दरें जल्द हो सकती हैं कम

By Neha
|

मोबाइल यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने इंटरकनेक्शन यूजेज चार्ज (आईयूसी) में कटौती की है। फिलहाल आईयूसी की दर 14 पैसे चल रही है, जिसे ट्राई ने घटाकर 6 पैसे पर मिनट कर दिया है। उम्मीद की जा रही है कि ट्राई के फैसले के बाद मोबाइल कंपनियां इस कटौती का फायदा ग्राहकों को दे सकती हैं।

मोबाइल यूजर्स के लिए खुशखबरी, कॉल दरें जल्द हो सकती हैं कम

ट्राई ने मंगलवार को एक बैठक में मोबाइल इंटरकनेक्‍शन उपयोग शुल्क (आईयूसी) को 14 पैसे से घटाकर छह पैसे प्रति मिनट कर दिया। बता दें कि आईयूसी वह शुल्क होता है, जो कोई दूरसंचार कंपनी अपने नेटवर्क से दूसरी कंपनी के नेटवर्क पर मोबाइल कॉल के लिए दूसरी कंपनी को देती है। ट्राई ने कहा कि नई दरें 1 अक्टूबर से लागू होंगी, जो 1 जनवरी 2020 तक चलेंगी।

Jio ने पेश किए डेटा लिमिट बूस्टर पैक, ऐसे लें फायदाJio ने पेश किए डेटा लिमिट बूस्टर पैक, ऐसे लें फायदा

ट्राई के इस फैसले के बाद हो सकता है कि इन दरों पर मिलने वाले फायदे को कंपनियां अपने यूजर्स तक कॉल दरों में कमी करके पहुंचाए। एक्सपर्ट के मुताबिक, आईयूसी में कटौती की वजह से बुधवार को टेलिकॉम स्टॉक्स में गिरावट दर्ज की गई। इस फैसले का प्रभाव सबसे ज्यादा भारती एयरटेल और आइडिया पर पड़ा, जिनके स्टॉक में 7 फीसदी तक की कमी आई। वहीं रिलायंस जियो को इसका फायदा मिलता नजर आ रहा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टॉक में 4 फीसदी की बढ़त आई है।

सैमसंग लाया Smart Utsav ऑफर, गैलेक्सी स्मार्टफोन जीतने का मौकासैमसंग लाया Smart Utsav ऑफर, गैलेक्सी स्मार्टफोन जीतने का मौका

बता दें कि कुछ मोबाइल कंपनियों के संगठन सीओएआई ने इस फैसले को अनर्थकारी बताते हुए कहा है कि इसके खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया जा सकता है।

Jio ने फेस्टिवल सीजन में पेश किया धमाकेदार ऑफर!Jio ने फेस्टिवल सीजन में पेश किया धमाकेदार ऑफर!

कंपनियों का कहना है कि इस फैसले के चलते जियो के अलावा सभी कंपनियों को नुकसान झेलना होगा, क्योंकि जियो ही इस समय बाकी टेलीकॉम कंपनियों पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक बोझ वही डाल रही है।

 
Best Mobiles in India

English summary
TRAI cuts mobile termination charges 57 percent. more detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X