ट्राई का फेसबुक को झटका, रोकी फ्री बेसिक्स इंटरनेट सेवा..!

By Agrahi
|

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने फेसबुक की निशुल्क इंटरनेट सेवा फ्री बेसिक्स को बैन कर दिया है। ट्राई ने रिलायंस कम्युनिकेशन्स को इस सेवा को मूल्य विभिन्नता का मुद्दा सुलझने तक बैंड करने के लिए कहा।

आईडिया ने लांच की 4जी सर्विस, सुपर फास्‍ट मिलेगी इंटरनेट स्‍पीडआईडिया ने लांच की 4जी सर्विस, सुपर फास्‍ट मिलेगी इंटरनेट स्‍पीड

ट्राई का फेसबुक को झटका, रोकी फ्री बेसिक्स इंटरनेट सेवा..!

ट्राई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा है कि हमने रिलायंस से इसे रोकने को कहा है और कंपनी ने हमें बताया कि इसे रोक दिया गया है। बता दें कि रिलायंस कम्युनिकेशन्स (आरकॉम) के भारत में फेसबुक की एक मात्र पार्टनर है। आरकॉम ने प्राधिकरण को 23 नवम्बर को इस सेवा के बारे में दूचित किया था।

स्मार्टफोन बैटरी को फटने से बचाएं, अपनाएं ये टिप्स..!स्मार्टफोन बैटरी को फटने से बचाएं, अपनाएं ये टिप्स..!

ट्राई का फेसबुक को झटका, रोकी फ्री बेसिक्स इंटरनेट सेवा..!

क्या है फ्री बेसिक्स?
दरअसल फेसबुक ने भारत में फ्री बेसिक इंटरनेट के लिए एक अभियान शुरू किया जिसके तहत वो लोगों से ट्राई को एक ईमेल लिखने के लिए कह रहा है। इसका नोटिफिकेशन फेसबुक यूजर्स के पास खुद ब खुद आ जाता है। फेसबुक ने ईमेल का मसौदा भी तैयार किया है। बस एक क्लिक करके फेसबुक मेल ट्राई को भेज सकता है।

हाइक मैसेंजर एप अब 8 भारतीय भाषाओं को करेगी सपोर्ट..!हाइक मैसेंजर एप अब 8 भारतीय भाषाओं को करेगी सपोर्ट..!

दिलचस्प बात ये है कि फ्री बेसिक इंटरनेट से जुड़े इस मसौदे में फेसबुक के इंटरनेट.ओआरजी अभियान से जुड़े विवादित पहलुओं का जिक्र नहीं किया गया है। सोशल मीडिया पर इसे लेकर बहस भी शुरू हो गई है।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X