TRAI ने कहा, 2022 तक भारत में 5G शुरू होने का अनुमान

|

देश-दुनिया में आधुनिक होती जा रही तकनीक से लोगों को इसके और ज्यादा आधुनिक होने की कल्पना भी बढ़ती जा रही है। इस वजह से ही लोग महज 5 सालों में 2जी से आगे बढ़कर 5जी के बारे में सोच रहे हैं। 5जी का सभी को काफी इंतजार है। जिसके चलते कंपनियां 5जी टेस्टिंग कर रही है। बताया जा रहा है कि आने वाले 5 साल में 5जी टॉप पर होगी। दुनिया के कई देशों में तो 5जी डिवाइस और 5जी नेटवर्क कनेक्शन अभी से लगाए जा रहे हैं।

TRAI ने कहा, 2022 तक भारत में 5G शुरू होने का अनुमान

अनुमान लगाया जा सकता है कि हुवावे से लेकर सैमसंग तक कई स्मार्टफोन कंपनिया 2019 में अपने-अपने 5जी स्मार्टफोन डिवाइस बाजार में उतार सकते हैं। इतना ही नहीं, भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के सचिव एस.के. गुप्ता ने बताया कि भारत में करीब 2022 तक 5जी कनेक्टिविटी बाजार में लॉन्च हो सकती है। उन्होंने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और बिग डाटा एनालिटिक्स के इस्तेमाल से उपभोक्ताओं के व्यवहार में काफी बदलाव आएगा। साथ ही 5जी से मीडिया उद्योग में भारी बदलाव आएगा। जिससे नई टेक्नोलॉजी को अपनाकर सफलता हासिल की जा सकेगी।

वेरिजॉन और सैमसंग कंपनी सबसे आगे

TRAI के सचिव ने बताया कि अगले पांच साल में 5जी की डिजिटल प्लेटफार्म तक पहुंच काफी तेजी से हो सकेगी। आज के समय में भारत में 40 करोड़ लोगों की बेस्ट क्वालिटी के इंटरनेट तक पहुंच है। ऐसे में डिजिटल प्लेटफार्म के जरिए मीडिया कंटेंट के इस्तेमाल की संभावना ज्यादा बढ़ सकती है। एस.के. गुप्ता ने यह भी कहा कि बाजार में स्मार्टफोन की संख्या काफी बढ़ गई है। जिससे मीडिया कंटेंट के विकास की प्रकृति में बदलाव आएगा।

Jio यूजर्स के लिए खुशखबरी, 5G सर्विस जल्द होगी लॉन्चJio यूजर्स के लिए खुशखबरी, 5G सर्विस जल्द होगी लॉन्च

बता दें, साल 2019 के पहले छमाही में वेरिजॉन और सैमसंग मिलकर अमेरिका में 5जी स्मार्टफोन की घोषणा करेंगे। दोनों कंपनियों इस बात की घोषणा कर दी है। वेरिजॉन और सैमसंग का यह पहला कमर्शियल 5जी स्मार्टफोन होगा। साथ ही, इसी हफ्ते होने वाले क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन टेक्नोलॉजी समिट में ये दोनों ही कंपनियां अपने सबसे पहले 5जी स्मार्टफोन का प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट सबके सामने पेश करेंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
Secretary of the Telecom Regulatory Authority of India (TRAI), S.K. Gupta said that in India, the 5G connectivity could be launched in the market by about 2022. He said that the use of Artificial Intelligence and Big Data Analytics will change the behavior of consumers. With this, there will be huge change in the media industry from 5G.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X