TRAI का आदेश, यूजर्स को 30 दिनों की वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान्स ही दें टेलीकॉम कम्पनियाँ

|

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई/TRAI) ने गुरुवार को कहा कि सेलुलर सर्विस ऑपरेटरों यानी टेलीकॉम ऑपरेटरों को 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज प्लान प्रदान करना होगा। इस कदम से एक वर्ष के दौरान यूजर्स द्वारा किए गए रिचार्ज की संख्या में कमी आने की उम्मीद है और इससे यूजर्स के काफी पैसे की बचत भी होगी।

TRAI का आदेश, यूजर्स को 30 दिनों की वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान्स ही दें टेलीकॉम कम्पनियाँ

TRAI का आदेश, यूजर्स को 30 दिनों की वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान्स दें टेलीकॉम कम्पनियाँ

CoWIN पोर्टल पर जोड़ा गया नया फीचर, अब 4 नहीं इतने मेम्बर्स जोड़ सकते हैं 1 मोबाइल नंबर परCoWIN पोर्टल पर जोड़ा गया नया फीचर, अब 4 नहीं इतने मेम्बर्स जोड़ सकते हैं 1 मोबाइल नंबर पर

जानकारी के लिए आपको बता दें कि दूरसंचार ऑपरेटर 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ प्रीपेड रिचार्ज प्लान प्रदान करते हैं, जिससे यूजर्स के लिए एक वर्ष में 13 "मंथली" रिचार्ज होते हैं। ट्राई (TRAI) ने एक प्रेस रिलीज में कहा, "प्रत्येक दूरसंचार सेवा प्रदाता कम से कम एक प्लान वाउचर, एक विशेष टैरिफ वाउचर और एक कॉम्बो वाउचर की पेशकश करेगा जिसकी वैलिडिटी तीस दिनों की होगी।"

IIT ने ईजाद की नई तकनीक, कम हो सकती है इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतIIT ने ईजाद की नई तकनीक, कम हो सकती है इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत

इसके अलावा, दूरसंचार कंपनियों को नियमों की अधिसूचना की तारीख से 60 दिनों के भीतर आदेश का पालन करने के लिए अनिवार्य किया गया है।

WhatsApp: अब व्हाट्सएप पर बिना आपकी मर्जी के नहीं आएगा मैसेज, ये फीचर्स हुए लॉन्चWhatsApp: अब व्हाट्सएप पर बिना आपकी मर्जी के नहीं आएगा मैसेज, ये फीचर्स हुए लॉन्च

हाल की एक रिपोर्ट में, ट्राई ने कहा कि नवंबर, 2021 के अंत तक देश के दूरसंचार ग्राहकों की संख्या मामूली बढ़कर 1.19 बिलियन हो गई, जिसमें रिलायंस जियो और भारती एयरटेल ने अपने उपयोगकर्ता आधार का विस्तार किया है।

रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस जियो ने 20,19,362 कस्टमर्स की वृद्धि के साथ मोबाइल सेगमेंट में टॉप किया है और यह हमेशा ऐसे ही करती आ रही है। जिससे उसका कुल यूजर बेस 428 मिलियन से अधिक हो गया है।

मेटावर्स पर प्रोग्राम करने वाले दलेर मेहंदी बने पहले भारतीय सिंगर बने, गाये ये हिट गीतमेटावर्स पर प्रोग्राम करने वाले दलेर मेहंदी बने पहले भारतीय सिंगर बने, गाये ये हिट गीत

जबकि भारती एयरटेल ने 13,18,251 नए मोबाइल ग्राहक जोड़े है। हालांकि भारत का तीसरा सबसे बड़ा टेलीकॉम ऑपरेटर Vodafone Idea (Vi) के यूजर्स की संख्या लगातार घट रही है। कंपनी ने नवंबर में 18,97,050 यूजर्स को खो दिया था और इसका कुल यूजर बेस गिरकर 267.12 मिलियन हो गया है।

Google Sundar Pichai: गूगल के CEO सुंदर पिचाई पर FIR दर्ज, जानें क्या है पूरा मामलाGoogle Sundar Pichai: गूगल के CEO सुंदर पिचाई पर FIR दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला

सरकारी दूरसंचार कंपनियां बीएसएनएल और एमटीएनएल भी नवंबर में यूजर्स बढ़ाने में विफल रहीं। बीएसएनएल (BSNL) ने 2,40,062 मोबाइल यूजर्स खोए, जबकि एमटीएनएल (MTNL) ने 4,318 कनेक्शन खो दिए है।

 
Best Mobiles in India

English summary
TRAI Said, telecom companies should give only 30 days validity prepaid plans

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X