Google Pixel 3 और Pixel 3 XL के फिंगरप्रिंट जेश्चर में हुई परेशानी

|

गूगल के स्मार्टफोन लोगों को काफी पसंद आते हैं, लेकिन कुछ समय से गूगल को अपने स्मार्टफोन के एक्सपिरियंस को लेकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खबर आ रही है कि Google Pixel 3 और Pixel 3 XL का इस्तेमाल करने पर यूजर्स को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गूगल के इन स्मार्टफोन्स में यह परेशानी डिवाइस में मौजूद रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से आ रही है। जो सही से काम नहीं कर रहा है।

Google Pixel 3 और Pixel 3 XL के फिंगरप्रिंट जेश्चर में हुई परेशानी

बता दें, इससे पहले भी लोगों को स्मार्टफोन्स में कॉल क्वॉलिटी और कनेक्शन इश्यू को लेकर भी कई समस्याओं का सामना करना पड़ा। इसी के साथ- साथ कुछ यूजर्स ने यह भी शिकायत की है कि गूगल पिक्सल में इन बिल्ट फिंगरप्रिंट जेश्चर ठीक से काम नहीं कर रहा है। हालांकि यह इश्यू इतना बड़ा नहीं है लेकिन यह इसलिए निराशाजनक है, क्योंकि एंड्रॉयड का प्रतिनिधित्व करने वाले पिक्सल 3 और पिक्सल 3XL अभी भी काफी महंगे डिवाइस हैं।

प्रोडक्ट फोरम और Reddit पर परेशानी शेयर

बता दें, यूजर्स को जेश्चर की मदद से अनलॉक फोन में काफी फंक्शन एक्टीवेट करने में मदद मिलती है। जो सही तरीके से काम नहीं कर रहै है। जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। फोन का इतना महंगा होने के चलते और सही तरीके से काम ना करना लोगों को सबसे ज्यादा निरााश कर रहा है। फोन में मौजूद नोटिफिकेशन ड्रॉअर में भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बता दें, यूजर्स ने अपने स्मार्टफोन में मौजूद परेशानी को गूगल प्रोडक्ट फोरम और Reddit पर शेयर किया है। हैरानी की बात है कि जो Google Pixel 3 और Pixel 3 XL को स्टॉक एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर, क्विक अपडेट, हाई लेवल ऑफ सिक्योरिटी और बेहतर कैमरा के लिए जाना जाता है, वह इस्तेमाल करने पर लोगों को परेशानी दे रहा है। जिससे गूगल के स्मार्टफोन की इमेज और भरोसा दोनों खराब हो सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Users have to face some problems when using Google's Pixel 3 and Pixel 3 XL. In these smartphones of Google, this problem is coming from a rear-mounted fingerprint sensor present in the device. Which is not working properly. Please tell, even before this, there was call quality and connection problem in the smartphones.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X