हैकरों ने हैक कर ली दुनिया की सबसे बड़ी फोन डायरेक्‍टरी ट्रू कॉलर

|

हैकिंग की दुनिया भी बड़ी अजीब है रोज कई साइटें हैक होती है लेकिन जब हैकिंग से आम आदमी को दिक्‍कत होती है तो वो मीडिया की सुर्खियां बन जाती है।
हाल ही में मोबाइल डेटा एप्‍लीकेशन ट्रू कॉलर सीरियन इलेक्‍ट्रॉनिक आर्मी द्वारा हैक कर ली गई, हैकरों ने इस एप्‍लीकेशन के 7 डेटाबेस को हैक किया था जिसमें करीब 450 जीबी का डेटा था इसमें लोगों के फोन नंबर से जुड़ी कई अहम जानकारियां थी।

पढ़ें: इन तस्‍वीरों को देखकर बिना हंसे नहीं रह पाएंगे आप

ट्रू कॉलर दुनिया की सबसे बड़ी फोन डायरेक्‍टरी है जिसमें ढेर सारे फोन नंबर दिए गए हैं इन फोन नंबर को आप ऑनलाइन सर्च कर सकते हैं। ये बिल्‍कुल हमारे घरों में प्रयोग की जाने वाले फोन डायरेक्‍ट्ररी जैसे ही काम करती है।

पढ़ें: फेसबुक में ये क्‍या हाल कर दिया बॉलिवुड सेलिब्रेटियों का

हैकरों ने हैक कर ली दुनिया की सबसे बड़ी फोन डायरेक्‍टरी ट्रू कॉलर

सीरियन इलेक्‍ट्रॉनिक आर्मी ने करीब 1 मिलियन यूजर्स के एकाउंट को हैक करके उसकी जानकारी हासिल करने का दावा किया है। अब सबसे बड़ी चिंता का विषय ये हैं लोगों का पर्सनल डेटा बेस हैक होने के बाद कहा जा रहा है। हैकरों ने ट्रू कॉलर को हैक करने के बाद ट्विटर पर एक ट्विट भी किया है जिसमें उन्‍होंने लिखा है।

"Sorry @Truecaller, we needed your database, thank you for it :)"

पढ़ें: ऐसे विज्ञापन जिन्‍हें देखकर हंस देंगे आप

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X
X