Truecaller ने लॉन्च की गवर्नमेंट कांटेक्ट डिजिटल डायरेक्टरी, जानें ये फीचर आपको कैसे रखेगा सुरक्षित

|
Truecaller ने लॉन्च की गवर्नमेंट कांटेक्ट डिजिटल डायरेक्टरी

Truecaller ने हाल ही में एक ऐसा फीचर लॉन्च किया है जिससे आप यह पता कर सकते हैं की कॉल सरकारी है यी फर्जी। Truecaller का गवर्नमेंट कांटेक्ट डिजिटल डायरेक्टरी फीचर आपको सरकारी अधिकारियों से जुड़ने में मदद करेगा। इस नए फीचर के जरिए अब आम जनता भी अब सरकारी अधिकारियों, मंत्रालयों और Bureaucrats से संपर्क बना सकती है।

इस App में 23 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले 20 केंद्रिय मंत्रालयों के नंबर जुड़े हुए हैं। जिसमें सरकार और ऑफिशियल सोर्स से लगातार जानकारी प्राप्त होती रहती है। वहीं Truecaller ने यह भी कहा है कि विभिन्न विभागों और राज्यों से मिल रहे नए नंबर को अपनी डायरेक्टरी में जोड़ कर इसका विस्तार वह आगे भी करता रहेगा।

इन कांटेक्ट को भी जोड़ेगा Truecaller

आपको बता दें कि आने वाले दिनों में Truecaller विभिन्न राज्यों के जिले और नगरपालिका के कांटेक्ट भी जोड़ेगा। जिससे लोगों को अधिकारियों से संपर्क बनाने में आसानी होगी।

Truecaller के इस नए फीचर से अब लोग फ्रॉड का शिकार होने से बच सकेंगे। कई बार स्कैमर्स खुद को सरकारी अधिकारी बताते हैं और पैसों की मांग करने लगते हैं, और हजारों- लाखों रुपये की ठगी कर लेते हैं। इसके शिकार खुद अधिकारी भी हो चुके हैं। पर अब Truecaller के इस नए फीचर के जरिए यह आपराधिक गतिविधियों को कम किया जा सकता है।

इस तरह पता करें की कॉल सरकारी है या फर्जी

जब भी आपको किसी भी सरकारी अधिकारी का कॉल आएगा, तब आपको Truecaller पर एक ग्रीन बैकग्राउंड के साथ ब्लू टिक देखने को मिलेगा। इसका मतलब होगा की यह नंबर verified है।

नया फीचर करेगा आपकी मदद

इस नए फीचर के जरिए आप मदद या पूछताछ के लिए स्थानीय अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। फिल्हाल यह नया फीचर Android फोन के हर Version में उपलब्ध है, मगर यह Apple के iOS पर कब आएगा, यह नहीं बताया जा सकता।

इससे पहले भी Truecaller ने अपने उपयोगकर्ताओं के लिए App में अर्जेंट मैसेज, स्मार्ट कार्ड और स्मार्ट SMS जैसे फीचर्स जोड़े थे।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Truecaller has recently launched a feature where you can find out whether the call is official or fake. Truecaller's Government Contact Digital Directory feature will help you connect with government officials. Through this new feature, now public can also make contact with government officials, ministries and bureaucrats.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X