अलर्ट: ट्विटर पर आया बग, अभी बदलें अपना पासवर्ड

|

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने अपने यूजर्स को अलर्ट किया है। ट्विटर ने कहा है कि यूजर्स अपना पासवर्ड बदल लें क्योंकि साइट पर एक बग आ गया है, जो यूजर्स के पासवर्ड को टेक्स्ट के रूप में सेव कर रहा है।

ट्विटर ने इस बात की जानकारी एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए दी है। ब्लॉग पोस्ट में ट्विटर ने अपने 330 मिलियन यूजर्स को जल्दी से जल्दी पासवर्ड बदलने की सलाह दी है।

अलर्ट: ट्विटर पर आया बग, अभी बदलें अपना पासवर्ड

ट्विटर पर बग स्टोर कर रहा है पासवर्ड-

ट्विटर पर बग स्टोर कर रहा है पासवर्ड-

ट्विटर ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि वेबसाइट पर एक बग आ गया है, जो इंटरनल लॉग में यूजर्स का पासवर्ड टेक्स्ट के रूप में सेव कर रहा है। ऐसे में यूजर्स को सुरक्षा के लिए अपने ट्विटर अकाउंट का पासवर्ड चेंज करना चाहिए। हालांकि कंपनी ने अभी तक किसी भी अकाउंट हैक होने या पासवर्ड चोरी होने की बात नहीं कही है।

नया पासवर्ड हो मजबूत-

नया पासवर्ड हो मजबूत-

कंपनी ने अपने यूजर्स को सतर्क करते हुए कहा कि ट्विटर के पासवर्ड को जिन भी जगहों पर इस्तेमाल किया है, उसे भी बदल दें। ट्विटर ने ये भी कहा है कि यूजर्स जो नया पासवर्ड बनाएं वह मजबूत हो। इसके लिए यूजर्स पासवर्ड में कैरेक्टर और लेटर के साथ स्पेशल कैरेक्टर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

ट्विटर पासवर्ड को अन्य अकाउंट का पासवर्ड न बनाएं-

ट्विटर पासवर्ड को अन्य अकाउंट का पासवर्ड न बनाएं-

ट्विटर ने इस बात के लिए भी आगाह किया है कि ट्विटर के पासवर्ड को अन्य अकाउंट का पासवर्ड नहीं बनाएं। अगर यूजर्स ने ऐसा किया है, तो उन पासवर्ड को भी अभी बदल दें। साथ ही पासवर्ड बदलने में दो चरण का पासवर्ड ऑथेंटिकेशन प्रोसेस इस्तेमाल करें।

बग कैसे बदल रहा है पासवर्ड को टेक्स्ट में-

बग कैसे बदल रहा है पासवर्ड को टेक्स्ट में-

बता दें कि ट्विटर अपने यूजर्स का पासवर्ड सेव करने के लिए एक सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करता है। ये सॉफ्टवेयर hashing या bcryp तकनीक के साथ पासवर्ड सेव करता है, जिसमें पासवर्ड कुछ रैंडम नंबर्स और अक्षरों में बदल जाता है। बग आ जाने के बाद यूजर्स के पासवर्ड टेक्स्ट के रूप में ही नजर आने लगे थे।

ट्विटर ने मांगी माफी-

ट्विटर ने मांगी माफी-

ट्विटर ने अपने ब्लॉग में कहा कि hashing या bcryp तकनीक में यूजर का पासवर्ड प्रकट किए बिना यूजर का अकाउंट वैरिफाई हो जाता है। कंपनी ने कहा है कि इस समस्या को हल कर लिया गया है और ये कोशिश की जाएगी कि भविष्य में यूजर्स इस तरह की परेशानी का सामना नहीं करें।

 
Best Mobiles in India

English summary
The microblogging site Twitter has admitted In a blog post, that user passwords were briefly stored and urged users to change their passwords.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X