इस कंपनी ने अपने इंप्लॉइज़ से कहा, "जब तक चाहें घर से काम करें"

|

इस वक्त पूरी दुनिया कोरोना वायरस की भयंकर महामारी से पीड़ित है। इस बीमारी से बचने के भारत समेत दुनिया भर की कंपनियोंं ने अपने-अपने इंप्लॉइज़ को वर्क फ्रॉम होम दे दिया है। आपको बता दें कि कोरोना बीमारी के फैलने के बाद अपने-अपने इंप्लॉइज़ को वर्क फ्रॉम होम देने वाली पहली कंपनी ट्विटर है।

इस कंपनी ने अपने इंप्लॉइज़ से कहा, 'जब तक चाहें घर से काम करें'

ट्विटर कंपनी ने इस बीमारी के फैलने के बाद सबसे पहले अपने इंप्लॉइज़ को वर्क फ्रॉम होम देने का फैसला किया था। अब एक रिपोर्ट के मुताबिक ख़बर आ रही है कि कंपनी का कहना है कि उनके एप्लॉइज़ जब तक चाहे घर से ही कम कर सकते हैं।

जब तक चाहे घर से काम करें

The Verge की एक रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी ने अपने इंप्लॉइज़ को कहा है कि वो जब तक चाहें घर से काम कर सकते हैं। The Verge की रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर के प्रवक्ता ने कहा है कि, अगर हमारे कर्मचारी ऐसे रोल और परिस्थिति में हैं, जिसकी वजह से वो घर से काम करना चाहते हैं तो वो ऐसा कर सकते हैं।

ट्विटर ने ये भी कहा कि अगर इंप्लॉइज़ ऑफिस आकर भी काम करना चाहते हैं तो वो ऐसा भी कर सकते हैं। ये फैसला पूरा उनके ऊपर ही है कि वो घर से काम करना चाहते हैं या फिर ऑफिस आकर काम करना चाहते हैं। इसके लिए कंपनी की तरफ से उनके ऊपर किसी भी तरह का कोई दवाब नहीं डाला जाएगा।

रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर के प्रवक्ता ने कहा कि ये फैसला ऑफिस का होगा कि ऑफिस खोलना है या नहीं बल्कि ये फैसला इंल्पॉलाइज़ को ऊपर छोड़ दिया जाएगा कि वो ऑफिस आकर काम करना चाहते हैं या घर से ही काम करना चाहते हैं। हालांकि कंपनी ने ये कहा कि इसके लिए इंप्लॉइज़ का रोल ऐसा होना चाहिए, जिसके लिए उन्हें ऑफिस आने की जरूरत ना पड़े।

ऑफिस खुलने के बाद भी रहेगा कोरोना का डर

कंपनी ने इस बारे में आगे बात करते हुए कहा कि कुछ ऑफिस को छोड़कर लगभग सभी ऑफिस सितंबर महीने से पहले नहीं खुलेंगे। वहीं ऑफिस खुलने के बाद भी ऑफिस और वातावरण का माहौल और परिस्थिति वैसी नहीं होगी जैसी कि पहले हुआ करती थी। अब सभी को हर हमेशा सतर्क रहना होगा। लोगों ने डर भी हमेशा रहेगा कि वो किसी अनजाने के संपर्क में आकर संक्रमित ना हो जाए।

यह भी पढ़ें:- वोडाफोन-आइडिया ने शुरू किया वॉयस बेस्ड कॉन्टेक्टलेस रिचार्ज सिस्टमयह भी पढ़ें:- वोडाफोन-आइडिया ने शुरू किया वॉयस बेस्ड कॉन्टेक्टलेस रिचार्ज सिस्टम

ट्विटर ने कहा कि 2020 में कोई भी फिज़िकल इवेंट का आजोयन नहीं किया जाएगा। वहीं सितंबर तक कुछ कर्मचारियों को छोड़कर सभी के इंटरनेशनल ट्रैवल पर भी बैन लगा दिया है। अब देखना होगा कि ट्विटर के घर से हमेशा काम करने वाला ऑप्शन कितना कारगार और फायदेमंद होता है और क्या दुनियाभर की दूसरी कंपनियां भी ऐसा कोई कदम उठाती है नहीं।

आपको बता दें ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सबसे ज्यादा डोनेशन दिया है, जो उनके अपने कुल नेट वर्थ का लगभग 25% है।

 
Best Mobiles in India

English summary
According to a report by The Verge, Twitter CEO Jack Dorsey has told his employees that he can work from home as long as he wants. According to a report by The Verge, a Twitter spokesperson said that, if our employees are in such a role and situation that they want to work from home, then they can do so.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X