ट्विटर के सीईओ पद से इस्तीफा देंगे

By Rahul
|

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) डिक कोस्टोलो ने जुलाई में त्यागपत्र देने का फैसला किया है। ट्विटर के सह-संस्थापक, बोर्ड अध्यक्ष और प्रथम सीईओ जैक डोर्सी एक जुलाई को कोस्टोलो के त्यागपत्र देने के बाद अंतरिम सीईओ की भूमिका संभालेंगे। कोस्टोलो सीईओ पद छोड़ने के बाद भी निदेशक मंडल में बने रहेंगे। उन्होंने 11 जून को शेयरधारकों से बार-बार कहा कि त्यागपत्र देने का फैसला उनका अपना है।

ट्विटर के सीईओ पद से इस्तीफा देंगे

एक बयान के मुताबिक, कोस्टोलो ने कहा, "मैंने गत वर्ष के अंत में इस बारे में बोर्ड के कुछ सदस्यों से चर्चा करनी शुरू कर दी थी, क्योंकि मैं यह सोच रहा हूं कि आगे क्या कर सकता हूं।" उन्होंने कहा, "और आखिरकार गत सप्ताह पूर्ण बोर्ड बैठक में हम इस फैसले पर पहुंच पाए कि परिवर्तन की दिशा में बढ़ने का यह सही समय है।"

ट्विटर कुछ समय से कई विवादों में घिरी हुई है। इनमें कंपनी के वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पेरिस्कोप के जरिए मेवेदर और पैकियाओ के मुकाबले की पायरेसी भी शामिल है। घोषणा के पांच मिनट के अंदर ट्विटर के शेयरों की कीमत 35.75 डॉलर से बढ़कर 39.29 डॉलर पर पहुंच गई।

 
Best Mobiles in India

English summary
Twitter CEO Dick Costolo is stepping down from his role beginning July 1, and Twitter co-founder and current Square CEO Jack Dorsey will take over as Interim CEO.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X