ट्रोल होने से लगता है डर तो ट्विटर आपको सिखाएगा कैसे करें ट्विट

ट्विटर उपयोगकर्ताओं को शिक्षित करने के लिए वर्कशॉप्स और गाइडलाइन्स का एक सेट तैयार किया गया है। इसके जरिए यूजर्स को ट्विटर पॉलिसी और बिहेवियर समझाया जाएगा।

By Neha
|

सोशल मीडिया पर बढ़ते ट्रोल और भद्दे, गालियों भरे कमेंट-पोस्ट से निबटने के लिए ट्विटर इंडिया ने एक प्रोग्राम की शुरुआत की है। इस प्रोग्राम में यूजर्स को सोशल मीडिया पर बिहेव करना और ट्विटर चलाना सिखाया जाएगा। इसके अलावा ट्विटर पर कैसे सुरक्षित रहे और ट्रोल से कैसे निबटे इसके बारे में भी जानकारी दी जाएगी। इसके पीछे ट्विटर का उद्देश्य ट्विटर पर बढ़ती ट्रोल्स की गंदगी साफ करना है।

ट्रोल होने से लगता है डर तो ट्विटर आपको सिखाएगा कैसे करें ट्विट

ट्रोलर्स से परेशान यूजर्स का ध्यान रखते हुए ट्विटर इंडिया ने गुरुवार को पब्लिक एजुकेशन प्रोग्राम लॉन्च किया है। ट्विटर ने अपने इस प्रोग्राम को ट्वीसर्फिंग का नाम दिया गया है। इस प्रोग्राम में यूजर्स के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन वर्कशॉप्स होंगी, जिसमें ट्विटर पर सुरक्षित रहने के तरीके, इसकी पॉलिसी और गाइडलाइन्स बताई जाएंगी।

भारत में ट्विटर की हेड ऑफ पॉलिसी महिमा कौल ने कहा, 'इस अभियान को शुरू करने से पहले कंपनी ने एक साल अध्ययन किया था। हमने महसूस किया था कि भारत में ट्विटर यूजर्स के बीच नॉलेज गैप पहला मुद्दा है और लोगों को पता नहीं है कि यह प्लेटफार्म ट्वीट्स को ब्लॉक करने, रिपोर्ट या ट्वीट को एवॉइड करने के लिए चेक करता है। सोशल रिसर्च सेंटर (सीएसआर) की सहायता से वर्कशॉप्स और गाइडलाइन्स का सेट ट्विटर यूजर्स को शिक्षित करने के लिए बनाया गया है।'

सीएसआर की रंजना कुमारी ने कहा, 'बड़ी संख्या में युवा लोग पॉजिटिव साइबर इटिक्वेट (साइबर शिष्टाचार) को समझने के बिना ट्विटर का उपयोग करते हैं। वर्कशॉप्स और गाइडलाइन्स के जरिये उन्हें समझाया जाएग कि अभद्र ट्वीट्स की बजाय, वे सकारात्मक बहस में कैसे शामिल हो सकते हैं।'

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Tweesurfing is a program held by twitter to aimed at improving behaviour online.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X