Twitter में 2020 से होंगे कई बदलाव, ना रिट्वीट कर पाएंगे और ना मेंशन

|

सोशल मीडिया पर ट्विटर एक बेहद खास प्लेटफॉर्म है। इस प्लेटफॉर्म ने दुनिया के खास से खास व्यक्ति को आम से आम व्यक्ति के भी सीधे संपर्क में ला दिया है। कोई भी व्यक्ति दुनिया के किसी भी व्यक्ति तक ट्विटर के जरिए पहुंच सकता है, उससे बात कर सकता है। ट्विटर के इस खास माध्यम का दुनियाभर में कुछ लोग गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। इस वजह से ट्विटर अब अपने प्लेटफॉर्म में कुछ बदलाव करने जा रहा है।

Twitter में 2020 से होंगे कई बदलाव, ना रिट्वीट कर पाएंगे और ना मेंशन

इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल लोग प्रोपेगेंडा फैलाने के लिए करने लगे हैं। हालांकि ये सिलसिला काफी दिनों से चल रहा है लेकिन अब पहले से कुछ ज्यादा हो गया है। इस वजह से ट्विटर ट्वीट करने के कुछ नियमों में बदलाव करने का फैसला किया है। ट्विटर के वाइस प्रेसिडेंट डेंटली डेविस ने कहा कि हम ट्विटर के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए कुछ कदम उठाने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:- ट्विटर का सबसे ज्यादा यूज़ करने वाले यूजर्स कौन हैं...?यह भी पढ़ें:- ट्विटर का सबसे ज्यादा यूज़ करने वाले यूजर्स कौन हैं...?

ट्विटर में होगा बदलाव

उन्होंने कहा कि ट्विटर अपने यूज़र्स के अनुभव को पहले से ज्यादा अच्छा बनाने के लिए कुछ नए विकल्प दे सकता है और पहले के कुछ नियमों में बदलाव भी कर सकता है। ऐसे में सबसे बड़ा बदलाव जो सुनने में आ रहा है वो ये है कि अब ट्वीट को रिट्वीट करने या ना करने का ऑप्शन यूज़र्स के हाथ में होगा। इसका मतलब आप अपने ट्वीट को रिट्वीट करना चाहते हैं या नहीं, ये पूरी तरह से आप के ऊपर निर्भर करेगा। अभी तक ऐसा नहीं था। अभी तक आप के किसी भी ट्वीट को कोई भी अनगिनत बार रिट्वीट कर सकता था।

इस वजह से कोई गलत न्यूज़ या कोई भी प्रोपेगेंडा फैलाने वाली बातों को कई बार रिट्वीट कर उसे वायरल कर दिया जाता था। इसके बाद उस वायरल चीज का नुकसान कई बार बहुत बड़ा हो जाता है। इस वजह से ट्वीटर ने अगले साल यानि 2020 से प्रोपेगेंडा फैलाने वालों पर लगाम लगाने के लिए कुछ नए नियम और पहले के नियमों में बदलाव करने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें:- Twitter Followers को कैसे बढ़ाएंयह भी पढ़ें:- Twitter Followers को कैसे बढ़ाएं

5 नवंबर को डेंटली डेविस ने एक ट्वीट करके इस बात की ओर इशारा किया था कि अगले साल यानि 2020 से ट्वीटर अपने प्लेटफॉर्म में कई तरह के बदलाव करने जा रहा है। इनमें कई चीजें शामिल होगी। जिसमें यूज़र्स के मर्जी बिना कोई उसे किसी भी ट्वीट में मेंशन नहीं कर पाएगा। यूज़र्स रिट्वीट के ऑप्शन को बंद कर सकता है। इसके अलावा यूज़र्स किसी भी बातचीत से अपने-आप जब चाहे बाहर कर पाएगा। इस तरह के और भी कई फीचर्स को लाने और बदलने की बात की जा रही है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Twitter is a very special platform on social media. This platform has brought the most special person in the world in direct contact with the common man. Anyone can reach and talk to anyone in the world via Twitter. Some people around the world are misusing this special medium of Twitter.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X