Twitter ने भारत सरकार को दिया जवाब, कहा हमने की निष्पक्ष कार्यवाई

|

भारत में चल रहे किसान आंदोलन की वजह से दिल्ली समेत अब पूरे देश में सरकार का विरोध होने लगा है। ऐसे में कई गलत गतिवधियों ने भी भारत में हिंसा फैलाने, लोगों को एक-दूसरे के प्रति भड़काने का काम किया है। इस सिलसिले में भारत सरकार ने ट्विटर को 1178 ट्विटर अकाउंट की लिस्ट देकर कहा था कि उनके अकाउंट्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया था।

Twitter ने भारत सरकार को दिया जवाब, कहा हमने की निष्पक्ष कार्यवाई

ट्विटर ने दिया भारत सरकार को जवाब

आज ट्विटर ने भारत सरकार के इस आदेश पर कार्यवाई करते हुए भारत सरकार को जवाब दिया है। ट्विटर ने कहा है कि उसने एक निष्पक्ष कार्यवाई करते हुए कुछ 500 से अधिक अकाउंट्स को ब्लॉक किया है, जो ट्विटर के नियमों का उल्लंघन कर रहे थे और जो भारत सरकार के कानून का उल्लंघन कर रहे थे। हालांकि ट्विटर ने उन सभी यूज़र्स के ट्विटर अकाउंट को बैन नहीं किया है, जिनकी लिस्ट भारत सरकार ने उन्हें दिया था।

ट्विटर ने की निष्पक्ष कार्यवाई

ट्विटर ने कहा है कि 26 जनवरी, 2021 को नई दिल्ली में हिंसा होने के बाद हमारी टीम ने हरेक पहलूओं पर कड़ी नज़र रखी है। हमने हरेक कंटेंट, ट्वीट, ट्रेंड्स पर गौर किया है और जिसने भी ट्विटर के नियमों का उल्लंघन किया है, उन सभी के अकाउंट्स को ब्लॉक किया है।

** ट्विटर ने ऐसे सैकड़ों अकाउंट्स को ब्लॉक किया है, जो हिंसा, और भड़काऊ ट्वीट्स कर रहे थे।

** इसके अलावा ट्वीटर ने कई शब्दों पर रोक लगाई है, जो इस वक्त भारत में हिंसा फैला सकते हैं।

** इसके अलावा गलत सूचना फैलाने वाले और लोगों को भड़काने वाले कंटेंट को ट्वीट करने वाले 500 से ज्यादा ट्वीटर अकाउंट को ब्लॉक कर दिया गया है।

पत्रकार और एक्टिविस्ट के अकाउंट को नहीं किया ब्लॉक

ट्विटर ने कहा है कहा उसने किसी भी मीडिया संस्थान, पत्रकार, नेता और एक्टिविस्ट के अकाउंट को ब्लॉक नहीं किया है। ट्विटर ने कहा है कि भारतीय कानून के तहत देश में अभिव्यक्ति की आजादी है और उसके तहत उन्हें अपनी बात कहने का हक है।

अब ट्विटर के इस जवाब के बाद भारत में ट्विटर बैन ट्रेंड करने लगा है और ट्विटर का एक विकल्प KOO ट्रेंड कर रहा है। दरअसल, भारत सरकार के समर्थन में अपने विचार रखने वाले लोगों को ट्विटर का यह जवाब पसंद नहीं आ रहा है, ऐसे में भारत में ट्विटर को भी बैन करने की बात कर रहे हैं। इतना ही नहीं ट्विटर को बैन करने के बाद ऐसे लोगों ने ट्विटर के विकल्प KOO को यूज़ करने की भी सलाह देनी शुरू कर दी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Today Twitter has responded to the Government of India acting on an order of the Government of India. Twitter has said that in an impartial action, it has blocked more than 500 accounts which were in violation of Twitter's rules and which were in violation of Government of India law.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X