Twitter पर आ रहा है ये शानदार फीचर, फेसबुक की करेगा छुट्टी

By Neha
|

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर यूजर्स के लिए एक और शानदार फीचर पेश करने जा रही है। इस फीचर में यूजर्स ट्विटर पर किसी भी यूजर के ट्वीट को सेव कर सकेंगे। ट्विटर के प्रोडक्ट मैनेजर जेसार शाह ने मंगलवार को ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी है। बता दें कि फिलहाल ट्विटर यूजर्स किसी ट्वीट को सेव करने के लिए स्क्रीन शॉट, री-ट्वीट जैसे ऑप्शन का सहारा लेते हैं।

 
Twitter पर आ रहा है ये शानदार फीचर, फेसबुक की करेगा छुट्टी

बता दें कि ट्वीटर लगातार अपने फीचर्स पर काम कर रहा है। हाल ही में कंपनी ने 280 कैरेक्टर में ट्वीट का फीचर पेश किया था। अब कंपनी बुकमार्क फीचर के जरिए यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना चाहती है। इस नए फीचर का नाम Save for Later होगा। इसके जरिए यूजर्स किसी ट्वीट को आसानी से सेव कर सकेंगे।

 

Facebook ऐप पर जल्द मिलेगा Facebook ऐप पर जल्द मिलेगा "i" बटन, ऐसे करेगा काम

Jesar Shah ने अपने ट्वीट में कहा कि अब ट्वीट सेव करना काफी आसान होगा। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ट्विटर से जल्द ही डायरेक्ट बटन हटाकर इस बटन को लाया जा सकता है। कंपनी फिलहाल इस नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है। उम्मीद है कि इस फीचर को जल्द ही दुनियाभर में मौजूद ट्विपल के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Twitter will launch a bookmarking tool in the near future. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X