UBER फीचर: कैब बुक करने के तरीके से पता चलेगा क्या पैसेंजर नशे में है

|

Uber ने हाल ही में एक पेटेंट दाखिल किया है, जिसमें कैब बुक करने वाले पैसेंजर का बिहेवियर मॉनिटर किया जा सकेगा। कंपनी इस सिस्टम को पैसेंजर का बिहेवियर पहचानने के लिए जा रही है, जिससे ये पता किया जा सके कि कैब बुक करने वाले पैसेंजर नशे में है। इस फीचर के जरिए कंपनी ड्राइवर और पैसेंजर के बीच बहस और झड़प को रोकना चाहती है और कंपनी को उम्मीद है कि ये फीचर कैब ड्राइवर और यात्री दोनों को ही यात्रा का अच्छा अनुभव देगा।

UBER फीचर: कैब बुक करने के तरीके से पता चलेगा क्या पैसेंजर नशे में है

रिपोर्ट के मुताबिक, ये सिस्टम पैसेंजर के नशे के लेवल को पहचानने के लिए कई फैक्टर पर काम करेगा। इस सिस्टम में पैसेंजर द्वारा कितनी बार टाइपिंग मिस्टेक की गई है, कितनी बार रिमूव करके दोबारा टाइप किया गया है जैसी एक्टिविटी को नोटिस किया जाएगा। इसके अलावा पैसेंजर कितनी देर से ऐप पर मौजूद है और कितनी देर में उसने कैब बुक की जैसी बातें भी इस आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस फीचर के जरिए नोटिस की जाएंगी।

इतना ही नहीं उबर के इस आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस फीचर में पैसेंजर के स्मार्टफोन पकड़ने के तरीके और कैब बुक करते समय चलने के तरीको को भी डिटेक्ट किया जा सकेगा। पैसेंजर की लोकेशन और कैब बुक करने के समय के साथ सभी फैक्टर को AI मॉडल के जरिए पहचाना जाएगा।

How to book uber from laptop without the app? लैपटॉप से कैसे बुक करें uber cab?

अगर AI सिस्टम ये पहचान लेगा कि राइडर नशे में है, तो उसी कैब ड्राइवर को भेजा जाएगा, जो पहले भी शराबी पैसेंजर्स को ड्रॉप कर चुके हैं। बहुत ज्यादा नशे की हालत में कैब बुकिंग नहीं करने का भी विकल्प होगा। इसके अलावा ऐसे पैसेंजर्स के लिए ड्राइवर्स को निर्देश दिए जाएंगे कि पर्याप्त लाइटिंग वाली जगह पर ही राइडर को ड्रॉप किया जाए। फिलहाल कंपनी ने इस फीचर के लिए पेटेंट फाइल किया है। डेपलपिंग और टेस्टिंग के बाद इस फीचर को यूजर्स के लिए रिलीज किया जा सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Uber has filed for a new patent that would allow it to monitor the behavior of the riders and that can tell when rider is drunk.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X