अब नहीं देना होगा आधार नंबर, UIDAI ने पेश किया वर्चुअल ID सिस्टम

By Neha
|

भारत सरकार ने देश के सभी नागरिकों के लिए एक पहचान पत्र आधार कार्ड जारी किया है। हालांकि आधार कार्ड से सभी मुख्य जानकारियां जुड़ी होने की वजह से इनके लीक होने का खतरा भी बना रहता है। यूजर्स का आधार डेटा लीक होने की भी कई खबरें सामने आ चुकी हैं।

 

आधार सुरक्षा को देखते हुए यूनिक आइडेंटि‍फि‍केशन अथॉरि‍टी ऑफ इंडि‍या (UIDAI)ने आधार धारकों के लिए वर्चुअल आईडी सिस्टम पेश किया है। वर्चुअल आईडी सिस्टम में 12 अंकों के आधार नंबर के जरिए वर्चुअल आईडी को जनरेट किया जा सकेगा। अगर यूजर अपनी आधार नंबर नहीं देना चाहता है, तो ऐसे में वह वर्चुअल आईडी दे सकेगा।

 
अब नहीं देना होगा आधार नंबर, UIDAI ने पेश किया वर्चुअल ID सिस्टम

अपने आधार कार्ड और उसकी जानकारी को लेकर यूजर्स हमेशा परेशान रहते हैं। कुछ समय पहले खबरें आई थी जिनमें कहा गया था कि आधार नंबर के जरिए कई यूजर्स की जानकारियां लीक हो गई थीं। कई सरकारी सेवाओं और योजनाओं में आधार कार्ड की जानकारी देना जरूरी है। ऐसे में लोगों को आधार से जुड़ी जानकारी सार्वजनिक होने का डर रहता है।

CES 2018: SAMSUNG का स्मार्ट टीवी यूजर की आवाज पर करेगा कामCES 2018: SAMSUNG का स्मार्ट टीवी यूजर की आवाज पर करेगा काम

इसी को देखते हुए UIDAI ने वर्चुअल ID सिस्टम पेश किया है, जिसमें अपने आधार नंबर से वर्चुअल आईडी जनरेट कर उसे आधार नंबर की तरह इस्तेमाल किया जा सकेगा। हालांकि ओटीपी की तरह ही इस वर्चुअल आईडी की एक एक्सपायरी डेट होगी, जिसके गुजरने के बाद इसे इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा और तब नई वर्चुअल आईडी क्रिएट करनी होगी। पुरानी आईडी अपने आप कैंसिल हो जाएगी।

वर्चुअल आईडी से जुड़ी तीसरी सबसे जरूरी बात ये है कि एक यूजर एक से ज्यादा वर्चुअल आईडी जनरेट कर सकता है और इसका इस्तेमाल कर सकता है।

16MP कैमरे वाला Vivo का ये स्मार्टफोन हुआ सस्ता16MP कैमरे वाला Vivo का ये स्मार्टफोन हुआ सस्ता

बता दें कि 1 मार्च 2018 से वर्चुअल आईडी को अथॉरिटी स्वीकार करना शुरू करेगी। इसके बाद 1 जून से एजेंसियां इस आईडी के जरिए वेरिफिकेशन करेंगी। 12 अंकों के आधार नंबर से जनरेट किया गया वर्चुअल आईडी 16 डिजिट का होगा, जिसका इस्तेमाल सिम वेरिफिकेशन, बैंक अकाउंट से लिंक करने जैसे कई कामों में किया जा सकेगा।

साथ ही UIDAI इस कोशिश में लगी है कि केवाईसी के लिए आधार के इस्तेमाल को कम कर वर्चुअल आईडी को उपयोग किया जाए। UIDAI वर्चुअल आईडी के संबंध में एजेंसियों को प्रमाणीकरण और ईकेवाईसी सेवाओं के इस्तेमाल के लिए निर्देश दे रहा है। जो एजेंसियां टाइम लिमिट के अंदर सपोर्ट इंटीग्रेट नहीं करती हैं, वह वित्तीय परेशानियों का सामना कर सकती हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
UIDAI introduces Virtual ID as an extra security cushion for Aadhaar, here is all you need to know.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X