mAadhaar ऐप में जोड़ा गया खास सिक्योरिटी फीचर, ऐसे करेगा काम

By Neha
|

भारत सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र आधार कार्ड के मोबाइल ऐप mAadhaar में नया फीचर शामिल किया है। ये फीचर न सिर्फ यूजर्स के आधार डिटेल्स को प्रोटेक्ट करेनगा, बल्कि सुविधा भी प्रदान करेगा। mAadhaar ऐप के इस नए फीचर में यूजर्स को ओटीपी यानी वन टाइम पासवर्ड का इंतजार नहीं करना होगा।

mAadhaar ऐप में जोड़ा गया खास सिक्योरिटी फीचर, ऐसे करेगा काम

यूआईडीएआई ने मोबाइल ऐप mAadhaar में खास सिक्योरिटी फीचर जोड़ा है। इसके जरिए यूजर्स खुद ही वन टाइम टेंपरेरी पासवर्ड जनरेट कर सकेंगे। वन टाइम टेंपररी पासवर्ड 8 डिजिट का होगा, जो सिर्फ 30 सेकेंड के लिए वैलिड होगा।

<strong>स्नैपडील Unbox Diwali Sale आज से शुरू, इन प्रॉडक्ट पर 40-60% मिलेगा डिस्काउंट</strong>स्नैपडील Unbox Diwali Sale आज से शुरू, इन प्रॉडक्ट पर 40-60% मिलेगा डिस्काउंट

अगर यूजर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से आधार कार्ड लॉगिन करना चाहता है, तो UIDAI से ओटीपी बेस्ड ऑथेन्टिकेशन के जरिए रजिस्टर्ड नंबर से प्रोफाइल क्रिएट किया जा सकता है। प्रोफाइल क्रिएट होने के बाद पासवर्ड प्रोटेक्टेड हो जाएगा।

Nokia 9 इस तारीख को लॉन्च हो सकता है, जानें कीमतNokia 9 इस तारीख को लॉन्च हो सकता है, जानें कीमत

UIDAI के सीईओ अजय भूषण पांडे का कहना है, 'सिक्योरिटी और यूजर्स की सहूलियत के लिए टीओटीपी को हमारे सेल्फ सर्विस अपेडट पोर्टल और ई-आधार डाउनलोड में शामिल किया गया है।

ब्लॉक या हाइड होने के बाद भी ऐसे देखें Whatsapp पर लास्ट सीनब्लॉक या हाइड होने के बाद भी ऐसे देखें Whatsapp पर लास्ट सीन

भविष्य में सभी ओटीपी बेस्ड आधार अथॉन्टिकेशन एप्लीकेशन टीआटीपी बेस्ड आधार अथॉन्टिकेशन में माइग्रेट होंगे।'

 
Best Mobiles in India

English summary
UIDAI launched time-based OTP feature for mAadhaar app. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X