लॉन्च हुआ फिंगरप्रिंट सेंसर वाला UMI फेयर, कीमत 6,500 रुपए

By Agrahi
|

चीन की कंपनी UMI ने अपना नया स्मार्टफोन UMI फेयर लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। ये स्मार्टफोन डुअल सिम के साथ आता है। इस स्मार्टफोन को ब्लैक और व्हाइट कलर वेरिएंट में लिस्टेड किया गया है। कंपनी ने अपनी इस फोन की कीमत 6,500 रुपए राखी है।

लॉन्च हुआ फिंगरप्रिंट सेंसर वाला UMI फेयर, कीमत 6,500 रुपए

फीचर्स :
- UMI फेयर, एंड्रॉइड के वर्जन 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
- हैंडसेट में 5 इंच IPS डिस्प्ले वाली HD स्क्रीन दी है। साथ ही, ये 295 पिक्सल पर इंच डेनसिटी भी दी है।
- UMI फेयर में 64-बिट 1.0GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक (MT6735) प्रोसेसर है।

सैमसंग का लो-बजट फोन गैलेक्सी J1 Ace भारत में लॉन्चसैमसंग का लो-बजट फोन गैलेक्सी J1 Ace भारत में लॉन्च

- इस स्मार्टफोन में 1GB रैम के साथ, इंटरनल मेमोरी 8GB है। जिसमे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 64GB तक बढ़ाया जा सकता है।
- फोन में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है, जिसमे सोनी IMX164 सेंसर और ब्लू ग्लास फिल्टर दिया है। सेल्फी के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया है।

- फोन में 2000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि ये 170 घंटे का स्टैंडबाई, 10.5 घंटे का ऑन-स्क्रीन और 6.8 घंटे का 4G वेब ब्राउजिंग बैकअप देती है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
umi fair launched with fingerprint censor feature. it is a 4g smartphone. Its price is 6,500 rupees. this phone is available in white and black variant.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X