जानिए कुछ ऐसे फैक्‍ट, जिन पर यकीन करना मुश्‍किल है !

By Rahul
|

कुछ बाते ऐसी होती हैं जिनपर यकीन करना भले ही मुश्‍किल हो लेकिन वो सच होती है। जैसे एक इंसान का आकार केले के आधे भाग के जितना होता है, कागज की एक सिंगल शीट से चांद तक की दूरी तय की जा सकती है।

ऐसे ही इंसानी आंख इतनी ज्‍यादा सेंसिटिव होती है की अगर धरती को चपटा कर दिया जाए तो 20 किलोमीटर दूर जल रही कैंडिल की रोशनी भी देखी जा सकती है। इसी तरह से कई दूसरे फैक्‍ट हैं जिनके बारे में शायद आप सबने न सुना हो।

1

1

एक इंसानी आंख 20 किलोमीटर दूर से भी कैंडिल की रोशनी देख सकती है।

2

2

इंसानी शरीर में इतनी रक्‍त कोशिकाएं होती है कि इससे धरती को 12 बार लपेटा जा सकता है।

3

3

वैज्ञानिकों के अनुसार, मनुष्‍य के दिमाग में लगभग 30 लाख अरब तंत्र कोशिकाएं मौजूद होती हैं। इसमें मौजूद प्रत्‍येक कोशिका अपने संचालन के लिए वोल्टेज का दसवां हिस्‍सा इस्‍तेमाल करती है।

4

4

समुद्र किनारे जितने रेत के कण है उससे अधिक हमारे ब्रमांड में तारे हैं।

5

5

दम घुटने के कारण व्यक्ति की मौत हो जाती है यह बात सभी जानते हैं, लेकिन अगर आप खुद अपनी सांस रोकते हैं तो आपको कुछ नहीं होगा।

6

6

हमारे कान में मौजूद श्रवण यंत्रिका की लंबाई लगभग तीन चौथाई इंच है लेकिन इसमें 30 हजार विद्युत सर्किट समाये हुए है। हमारे कान इतने संवेदनशील होते है कि यह 12 प्रकार के विभिन्‍न स्‍वरों के अंतर को पहचान सकते है।

7

7

मनुष्‍य की आंखें एक साथ 15 लाख संदेश इकट्ठा करती है। अगर हम इसकी नक़ल तकनीकी यंत्र द्वारा करना चाहें तो हमें 25000 टीवी ट्रांसमीटरों एवं रिसिवरों की आवश्‍कता होगी।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X