मुंबई में यूनिनॉर की मोबाइल सेवा बंद, लाखों उपभोक्‍ता परेशान

|

मुंबई में अचानक यूनीनॉर ने अपनी सेवाएं बंद कर दी जिसकी वजह से लाखों उपभोक्‍ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं टेलीकॉम आपरेटर यूनिनॉर का कहना है उन्‍होंने सेवाएं बदं करने का फैसला सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ये फैसला लिया है। हम आपको बता दें इस समय यूनिनॉर के मुंबई में करीब 18 लाख 40 हजार उपभोक्‍ता है। कंपनी का कहना है उनके पास अपनी सेवा बंद करने के अलावा कोई और दूसरा चारा नहीं है।

पिछली रात जो लोग यूनीनॉर के उपभोक्‍ता थे 16 फरवरी को उनके फोन से अचानक सिग्‍नल गायब हो गया। कंपनी ने कहां है उनके पास कोई भी स्‍थाई लाइसेंस उपलब्‍ध नहीं है। दो दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने 2-जी स्पेक्ट्रम का लाइसेंस गँवाने वाली उन कंपनियों को सेवाएं बंद करने को कहा था, जिन्होंने नवंबर 2012 में हुई स्पेक्ट्रम नीलामी में हिस्सा नहीं लिया था।

कंपनी ने कहां है मुंबई के अलावा महाराष्‍ट्र, गोवा, गुजरात, यूपी वेस्ट, यूपी ईस्ट, बिहार व झारखंड और आंध्र प्रदेश में उनकी सेवाएं सुचारू रूप से चलती रहेंगी।

कैसे बदले अपना यूनीनॉर नंबर

अगर आप भी यूनीनॉर कस्‍टमर हैं और अपना सर्विस प्रोवाइडर बदलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कोई दूसरा नंबर लेने की कोई जरूरत नहीं आप एमएनपी यानी मोबाइल नंबर पार्टेबिल्‍टी की मदद से अपना पुराना नंबर दूसरे सर्विस प्रोवइडर जैसे वोडाफोन, एयरटेल, आईडिया में भी प्रयोग कर सकते हैं। अपने यूनीनॉर नंबर को दूसरे सर्विस प्रोवाइडर में प्रयोग करने के लिए सबसे पहले

स्‍टेप 1
सबसे पहले मोबाइल फोन से 1900 पर पोर्टस्‍पेस और अपना मोबाइल नंबर लिखकर मैसेज करें उदाहरण PORT 1900 पर भेजें। मैसेज करने के बाद आपके मोबाइल में एक यूनीक पोर्टींग कोड आएगा

स्‍टेप 2
अब आप अपने नजदीकी मोबाइल शॉप में जाकर शॉपकीपर से पोर्टेबिल्‍टी सिम मांगे। दूकानदार आपको एक फार्म भरने के लिए देगा जिसमें अपने वोटर आईडी की फोटो कॉपी और एक फोटो भी अटैच करनी होगी। वोटर आईडी की जगह आप चाहें तो कोई दूसरा आईडी प्रूफ भी लगा सकते हैं।

स्‍टेप3
फार्म भरने के बाद दुकानदार आपको एक सिम देगा, जिसके लिए 19 रुपए का चार्ज आपको देना होगा। 7 दिनों के अंदर आपको दूसरा सिम एक्‍टीवेट हो जाएगा, लेकिन नंबर वही रहेगा। जैसे आपका नया सिम एक्‍टीवेट होगा। वैसे ही पुराने वाले मोबाइल में लगा सिम डीएक्‍टीवेट हो जाएगा। यानी उसमें सिग्‍नल आने बंद हो जाएगें।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X