अब वेबब्राउजर में भी यूज़ कर सकेंगे वाट्सएप

By Rahul
|

जल्‍द वाट्सएप पीसी और लैपटॉप में भी यूज़ कर सकेंगे। फेसबुक द्वारा वाट्सएप को खरीदे जाने के बाद कंपनी ने वाट्सएप में ये पहला बड़ा बदलाव किया है। पहले से बाजार में चल रही अफवाहों पर विराम लगाते हुए कंपनी ने कहा है जल्‍द वाट्सएप वेब ब्राउजर में यूज़ कर सकेंगे। वाट्सएप के फाउंडर Jan Koum ने अपनी फेसबुक पोस्‍ट में लिखा है कि अब आप जो भी मैसेज मोबाइल में भेज रहे हैं वहीं मैसेज पीसी से भी भेज सकेंगे।

पढ़ें: अपना गूगल एकाउंट कैसे डिलीट करें ?

अब वेबब्राउजर में भी यूज़ कर सकेंगे वाट्सएप

Jan Koum का कहना है फिलहाल वाट्सएप आईओएस वेब में नहीं दिया दिया जा रहा है। अपने पीसी से वाट्सएप को जोड़ने के लिए क्रोम में web.whatsapp.com ओपेन करना होगा। इसके बाद आपके सामने एक क्‍यूआर कोड आएगा जिसे स्‍कैन करके आपको अपने फोन से कनेक्‍ट करना होगा।

इसके अलावा पीसी में वाट्सएप प्रयोग करने के लिए आपके फोन में लेटेस्‍ट ऐप का वर्जन इंस्‍टॉल होना चाहिए। जेन कॉउम का कहना है हमे पूरी उम्‍मीद है यू यूजर की रोजमर्रा की जिंदगी में काफी मदद करेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Good news for those you who use WhatsApp. The Facebook-owned chat app is now available in your Web browser.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X