Redmi K20 की कीमत से नाराज हुए यूज़र्स, कीमत कम करने की याचिका दायर

|

शाओमी कंपनी ने हाल ही में अपना एक नया स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च किया है। शाओमी कंपनी ने इस सीरीज के तहत अपने दो स्मार्टफोन Redmi K20 और Redmi K20 Pro को इंडिया में लॉन्च किया है। शाओमी अपने इन स्मार्टफोन का कंपनी का पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन कह रही है। भारत में इस वक्त शाओमी कंपनी का बोलबाला है। कंपनी अपने स्मार्टफोन को कम बजट में काफी सारे अच्छे फीचर्स के साथ पेश करती है।

Redmi K20 की कीमत से नाराज हुए यूज़र्स, कीमत कम करने की याचिका दायर

इस वजह से शाओमी कंपनी के स्मार्टफोन इस वक्त भारत में सबसे ज्यादा खरीदे जाते हैं। हालांकि इस बार हालात कुछ अलग हैं। इस बार कंपनी ने अपने इन स्मार्टफोन की जो कीमत तय की है उससे भारतीय यूज़र्स खुश नहीं है। भारतीय यूज़र्स ने शाओमी कंपनी के सामने अपनी नाराजगी भी व्यक्त की है। हालांकि शाओमी इंडिया के मुख्य मनु कुमार जैन ने एक ओपन लेटर भी लिखा है।

Redmi K20 की कीमत से नाराजगी

मनु कुमार जैन ने अपने एक ओपन लेटर में लिखकर बताया कि भारत में इन स्मार्टफोन की कीमत चीन के मुकाबले ज्यादा क्यों है। लेकिन उसके बाद भी भारतीय यूज़र्स की नाराजगी कम नहीं हुई और उन्होंने Redmi K20 की कीमत कम करने के लिए एक ऑनलाइन पीटिशन यानि याचिका भी दायर कर दी है। आपको बता दें कि इस ऑनलाइन याचिका को दायर करने वाले यूज़र का नाम विवेक चौहान है।

यह भी पढ़ें:- Redmi K20 और Redmi K20 Pro हुए लॉन्च, जानिए इनके खास फीचर्स और कीमतयह भी पढ़ें:- Redmi K20 और Redmi K20 Pro हुए लॉन्च, जानिए इनके खास फीचर्स और कीमत

विवेक चौहान ने Change.Org की वेबसाइट पर Redmi K20 की कीमत को कम करने की याचिका दायर की है। उन्होंने रियलमी कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme X के 8 जीबी रैम वाले वेरिएंट का हवाला देते हुए Redmi K20 की कीमत को कम करने की अपील की है। आपको बता दें कि रियलमी कंपनी ने हाल ही अपना Realme X स्मार्टफोन लॉन्च किया है।

Realme X की कीमत कम

Realme X के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपए है। वहीं Redmi K20 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की ही कीमत 21,999 रुपए है। ऐसे में रियलमी के स्मार्टफोन की कीमत कम है। इसके अलावा रेडमी के इस स्मार्टफोन की कीमत चीन में भारत से कम है। Redmi K20 की चीन और भारत में कीमत का अंतर 3 से 5 प्रतिशत है।

यह भी पढ़ें:- Realme X: जानिए सभी फीचर्स, स्पपेसिफिकेशंस, कीमत और बिक्री की जानकारीयह भी पढ़ें:- Realme X: जानिए सभी फीचर्स, स्पपेसिफिकेशंस, कीमत और बिक्री की जानकारी

ऐसे में अब देखना होगा कि शाओमी कंपनी अपने यूज़र्स की इस याचिका पर क्या फैसला लेती है। हालांकि इसमें एक बात को तय है कि रियलमी कंपनी के सितारे जरूर चमक रहे हैं। रियलमी कंपनी के पास भारतीय यूजर्स को अपनी तरफ आकर्षित करने का बढ़िया मौका है और वो वैसा कर भी रहे हैं। अब देखना होगा कि Redmi K20 और Realme X में से यूज़र्स को सबसे ज्यादा कौनसा स्मार्टफोन पसंद आता है।

Best Mobiles in India

English summary
Indian users have filed a petition for reducing the price of Redmi K20 on Change.Org's website. He has appealed to redeem the price of the Redmi K20, citing the Reality Company's latest smartphone Realme X's 8 GB RAM variant.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X