OnePlus 7 में इस फीचर के ना होने पर नाराज हो जाएंगे यूजर्स

|

चाइनीज कंपनी वनप्लस ने काफी कम समय में ही अपनी काफी बड़ी पहचान बना ली है। कंपनी के स्मार्टफोन पर लोग आंख बंद करके भरोसा करते हैं। एक स्मार्टफोन लॉन्च होने के कुछ समय बाद ही लोग वनप्लस के नए स्मार्टफोन का इंतजार करने लगते हैं। साल 2018 में कंपनी ने सबसे पहले अपने OnePlus 6 स्मार्टफोन को बाजार में उतारा। स्मार्टफोन ने मोबाइल की दुनिया में हंगामा मचा दिया।

OnePlus 7 में इस फीचर के ना होने पर नाराज हो जाएंगे यूजर्स

जिसके बाद कंपनी ने साल के आखिरी में अपना Oneplus 6T स्मार्टफोन भी बाजार में उतार दिया। हालांकि अब लोग कंपनी के OnePlus 7 स्मार्टफोन का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फोन को लेकर काफी अफवाहें सामने आ रहीं हैं। जिससे पता चलता है कि बाकी स्मार्टफोन से हटकर OnePlus 7 में एक फीचर कम रह सकता है। काफी समय से लोग वनप्लस के फोन में वायरलैस चार्जिंग फीचर की मांग कर रहे थे। हालांकि यूजर्स को इस बार निराश होना पड़ेगा क्योंकि कंपनी OnePlus 7 में यह फीचर नहीं देगी।

यह भी पढ़ें:- OnePlus 7 की कुछ खास बातें हुई लीक, जानिए इस आगामी फोन के कुछ खास फीचर्सयह भी पढ़ें:- OnePlus 7 की कुछ खास बातें हुई लीक, जानिए इस आगामी फोन के कुछ खास फीचर्स

वनप्लस के सीईओ Pete Lau ने खुद वनप्लस 7 स्मार्टफोन में इस फीचर के ना होने का जिक्र किया है। उन्होंने इस बारें में बात करते हुए कहा कि वनप्लस की चार्जिंग बेस्ट चार्जिंग में से एक है। उन्होंने वनप्लस डैश चार्ज को सबसे बेहतरीन बताया है। बता दें, चल रहे MWC 2019 इवेंट में वनप्लस कंपनी ने अपने पहले 5g स्मार्टफोन के प्रोटोटाइप को शो केस कर दिया है। बताया जा रहा है कि नए स्मार्टफोन को यूरोप में दूसरे क्वॉर्टर में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कंपनी ने इस बारें में किसी भी तरह की कोई भी जानकारी पेश नहीं की है, जिससे बताया जा सके कि OnePlus 7 को कब लॉन्च किया जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Now people are eagerly waiting for the company's OnePlus 7 smartphone. A lot of rumors are coming out about the phone. Which suggests that onePlus 7 can be left out of the rest of the smartphone and a feature may be less. Let us give you complete information about this upcoming smartphone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X