Vodafone के 3 नए प्लान्स में यूजर्स को मिलेगा 100% कैशबैक

|

भारत में टेलिकॉम सेक्टर में आगे रहने के लिए वोडाफोन इंडिया भी काफी मेहनत कर रहा है। टेलको ने अपने यूजर्स के लिए काफी सारे नए प्लान पेश किए। अब कंपनी प्रीपेड यूजर्स को भी फायदा पहुंचाने की तैयारी कर रही है। इस तैयारी के चलते वोडाफोन अपने यूजर्स को 100% कैशबैक ऑफर पेश कर रही है। हालांकि बाकी टेलिकॉम कंपनियां भी ऐसी पेशकश कर चुकी है। याद दिला दें, कि भारती एयरटेल अपने 399 रिचार्ज पर यूजर्स को 100% कैशबैक दे रही है।

 
Vodafone के 3 नए प्लान्स में यूजर्स को मिलेगा 100% कैशबैक

वोडाफोन की बात की जाए तो वोडाफोन अपने तीन प्लान्स में यह कैशबैक दे रही है। जिसमें 399 रुपये, 458 रुपये और 509 रुपये का प्लान शामिल है। प्लान में यूजर्स को 1.4 जीबी दैनिक डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 एसएमएस हर दिन दिए जा रहे हैं। वोडाफोन ने अपनी कैशबैक योजना को सभी सर्किलों में लॉन्च किया है, लेकिन कई सर्किल पर यह कैशबैक ऊपर दिए गए प्लान पर मान्य नहीं हो सकता है। बता दें, यूजर्स को कैशबैक 50 रुपये के वाउचर के रूप में दिया जाएगा।

 

वोडाफोन 100% कैशबैक ऑफर

वोडाफोन 100% कैशबैक ऑफर अपने 399 रुपये, 458 रुपये और 509 रुपये के साथ पेश कर रही है। यह सभी प्लान हर दिन 1.4GB के साथ आते हैं। जिसमें हर दिन 100 एसएमएस के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। हालांकि यह प्लान 70, 84 और 90 दिनों की अलग-अलग विशेषता के साथ आते हैं। बता दें, 399 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज पर यूजर्स को को आठ 50 रुपये के वाउचर दिए जाएगें। जबकि 458 रुपये और 509 के प्लान में यूजर्स को नौ और दस वाउचर दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें:- Jio vs Airtel vs Vodafone: रोजाना 2GB इंटरनेट डेटा देने में सबसे आगे कौन...?यह भी पढ़ें:- Jio vs Airtel vs Vodafone: रोजाना 2GB इंटरनेट डेटा देने में सबसे आगे कौन...?

ये 50 रुपये के वाउचर को यूजर्स के खातों में जमा किया जाएगा। जिन्हें My Vodafone app के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है। बता दें, कुछ वोडाफोन 4 जी सर्कल में, कैशबैक ऑफर 199 प्रीपेड प्लान पर भी मान्य है। ध्यान दें कि यूजर्स वोडाफोन नंबर पर मिले कैशबैक को रिचार्च करने के लिए ही वाउचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

100% कैशबैक ऑफर सभी सर्किल में उपलब्ध नहीं

वोडाफोन ने बताया कि 100% कैशबैक ऑफर कुछ सर्किलों में लागू नहीं है। बता दें, बिहार और झारखंड के प्रीपेड यूजर्स को 409 रुपये के प्लान में कैशबैक नहीं मिल पाएगा। वहीं, हिमाचल प्रदेश सर्कल में ऑफर केवल 458 रुपये की योजना पर उपलब्ध है।

कुछ सर्किलों में वोडाफोन टैरिफ प्लान की कीमत अलग

जैसा कि आप जानते हैं कि वोडाफोन बिहार, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत कुछ सर्किलों में अपनी 4 जी सेवाएं उपलब्ध नहीं कराता है। जिसके चलते इन सर्किलों में टैरिफ प्लान की कीमतें अलग-अलग हैं। हालांकि इन सर्किलों में 399 रुपये और 409 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज उपलब्ध है। इसी तरह, 458 रुपये की प्रीपेड योजना 459 रुपये के साथ उपलब्ध है। जबकि 509 रुपये का प्लान अन्य लाभों के साथ 529 रुपये पर उपलब्ध कराया जा रहा है। इन सर्किलों में वोडाफोन के ऑफर को उपलब्ध टैरिफ प्लान के अनुसार लागू कराया जाता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Vodafone is offering this cashback in its three plans. Including a plan of Rs 399, Rs 458 and Rs 509. In the plan, users are given 1.4 GB daily data, unlimited voice calls and 100 sms every day. Vodafone launched its cashback scheme in all circles.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X