वर्चू ने लांच किया 4,08,804 रुपए का जैलीबीन स्‍मार्टफोन "कांसटलेशन"

|

लग्‍जरी स्‍मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वर्चू ने नया एंड्रायड जैली बीन स्‍मार्टफोन वर्चू कांसटलेशन बाजार में लांच किया है। वर्चू के नए लग्‍जरी स्‍मार्टफोन कांसटलेशन की कीमत 4,08,804 रुपए है। हम आपको बता दें वर्चू यूके बेस्‍ड मैन्‍यूफैक्‍चर है जो सोने, हीरों और प्‍लेटिनम स्‍मार्टफोन बनाती है। बात करते हैं वर्चू के नए अल्‍ट्रा लग्‍जरी स्‍मार्टफोन कांसटलेशन में दिए गए फीचरों की, कांसटलेशन में 4.3 इंच की टच स्‍क्रीन दी गई है 720 पिक्‍सल रेज्‍यूलूशन के साथ 342 पिक्‍सल पर इंच सपोर्ट करती है।

वर्चू ने लांच किया 4,08,804 रुपए का जैलीबीन स्‍मार्टफोन

स्‍क्रीन 5.1 इंच के 100 केरैट सफायर ग्‍लास प्रोटेक्‍शन दिया गया है जो फोन की स्‍क्रीन को स्‍क्रैच प्रूफ बनाती है। कांसटलेशन में एंड्रायड का जैलीबीन 4.2 ओएस दिया गया है जिसे भविष्‍य में अपग्रेड किया जा सकता है। साथ ही हैंडसेट में क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन MSM8260 एस 4 प्रो ड्युल कोर क्रेट 1.7 गीगाहर्ट सीपीयू भी दिया गया है। वर्चू के नए कांसटलेशन में 13 मेगापिक्‍सल रियर कैमरे के साथ ड्युल लिड फ्लैश दिया गया है जो 1080 पिक्‍सल क्षमता के साथ वीडियो रिकार्डिंग करता है।

फोन में लगा फ्रंट कैमरा 1.3 मेगापिक्‍सल का है। हैंडसेट में 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है, वहीं कनेक्‍टीविटी फीचरों पर नजर डालें तो इसमें 3जी, वाईफाई, ब्‍लूटूथ के साथ एनएफसी सपोर्ट भी मौजूद है।

Display

Display

फोन में 4.3 इंच की टच स्‍क्रीन दी गई है जो 720 पिक्‍सल रेज्‍यूलूशन और 342 पिक्‍सल पर इंच सपोर्ट करती है।

Processor and OS

Processor and OS

वर्चू के नए फोन में एंड्रायड 4.2 जैलीबीन ओएस दिया गया है साथ में क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन MSM8260 S4 प्रो और ड्युल कोर क्रेट सीपीयू लगा हुआ है जो 1.7 गीगीाहर्ट स्‍पीड से रन करता है।

Camera

Camera

कांसटलेशन में 13 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा ड्युल लिड फ्लैश के साथ दिया गया है जो 1080 पिक्‍सल क्‍वालिटी के साथ वीडियो रिकार्डिंग करता है। वीडियो चैटिंग के लिए 1.3 मेगापिक्‍सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा अटैच है।

Storage

Storage

फोन में 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है।

Connectivity

Connectivity

कनेक्‍टीविटी ऑप्‍शनों में 3जी, वाईफाई, ब्‍लूटूथ और एनएफसी सपोर्ट दिए गए हैं।

Battery

Battery

वर्चू कांसटलेशन में बेहतर पॉवर के लिए 1800 एमएएच की बैटरी लगी हुई है।

Variants

Variants

हैंडसेट आपको कई अलग अलग वैरियंट ऑप्‍शनों के साथ मिलेगा। जिसमें ब्‍लैक, आरेंज, मोका, रैसबेरी और कैपेचिनों कलर वैरियंट दिए गए हैं।

 

 

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X