"कोका-कोला कंपनी का मालिक शिकंजी बेचता था" बयान पर फिर वायरल हुए राहुल गांधी

|

राहुल गांधी सोमवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में पार्टी के ओबीसी कार्यकर्ताओं की मीटिंग में पहुंचे थे। यहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने मंच पर पहुंचे और ऐसा कुछ कह दिया, जिसके चलते एक बार फिर वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि कोका कोला कंपनी का मालिक पहले शिकंजी बेचता था। वहीं, मैकडोनाल्ड की चेन शुरू करने वाला शख्स ढाबा चलाता था। उनके इस बयान की वजह से सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल करते नजर आ रहे हैं।

'कोका-कोला कंपनी का मालिक शिकंजी बेचता था' बयान पर फिर वायरल हुए राहुल गांधी

राहुल गांधी ताल कटोरा स्टेडियम में पार्टी की मीटिंग के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने सवाल किया, "कोका-कोला कंपनी का नाम सुना है, यहां कोई ऐसा व्यक्ति है, जिसने कोका-कोला कंपनी का नाम नहीं सुना हो। उन्होंने कहा कि कोका-कोला कंपनी को किसने शुरू किया। कोका-कोला कंपनी को शुरू करने वाला व्यक्ति शिकंजी बेचने वाला था। पानी में चीनी मिलाता था। उसके हुनर को लोगों ने पहचाना, पैसे आए उसने कंपनी शुरू की। इसी तरह से मैकडोनाल्ड कंपनी की शुरुआत एक ढाबा चलाने वाले ने की थी। आप मुझे हिंदुस्तान में वह ढ़ाबे वाला दिखा दो जिसने कोका कोला कंपनी बनाई हो।"

How to Delete the Useless Photos in your WhatsApp Automatically - GIZBOT HINDI

राहुल गांधी का ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग सोशल मीडिया पर उन्हें शिकंजी वाले बयान पर ट्रोल कर रहे हैं। कुछ लोग उन्हें सोशल मीडिया पर कोका-कोला की विकीपीडिया हिस्ट्री भेज रहे हैं, वहीं कुछ लोग उनके पुराने आलू की फैक्ट्री वाले बयान को लेकर ट्रोल कर रहे हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Tweeted Video of Rahul Gandhi Saying "Coca Cola founder used to sell shikanji" goes viral.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X