Jio में अमेरिका की कंपनी Vista ने किया 11,367 करोड़ रुपए का निवेश

|

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपना एक बयान जारी करते हुए बताया है कि जियो प्लेटफॉर्म में अमेरिका की Vista Equity Partners 11,367 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। आपको बता दें कि Vista Equity Partners अपने 11,367 करोड़ रुपए से जियो प्लेटफॉर्म लिमिटेड में 2.3% की हिस्सेदारी खरीदेगी।

Jio में अमेरिका की कंपनी Vista ने किया 11,367 करोड़ रुपए का निवेश

जियो की 4.91 लाख करोड़ रुपए की वैल्यू पर यह इंवेस्टमेंट होगी और इसके बाद एंटरप्राइजेज की वैल्यू 5.16 लाख करोड रुपए हो जाएगी। Vista Equity Partners यानि विस्टा इक्विटी पार्टनर की बात करें तो ये दुनिया की बड़ी टेक फोक्सड कंपनियों की लिस्ट में शामिल है। अपने इस निवेश के साथ अमेरिका की विस्टा जियो प्लेटफॉर्म में निवेश करने वाली दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। प्रभात ख़बर में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार विस्टा कंपनी ने 13,000 लोग नौकरी करते हैं और भारत में इसकी मौजूदगी पहले से ही है।

मुकेश अंबानी ने क्या कहा...

इस मौके पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने कहा कि, मैं विस्टा का स्वागत करता हूं। "यह एक मूल्यवान सहयोगी और वैश्विक टेक्नोलॉजी निवेशकों में से एक है। हमारे अन्य निवेशकों की तरह विस्टा भी हमारे भारतीय डिजिटल ढांचे को लगातार बढ़ाने और बदलने के दृष्टिकोण को साझा करती है."

विस्टा के फाउंडर ने क्या कहा...

वहीं दूसरे तरफ जियो में इनवेस्ट करने वाले विस्टा इनक्विटी पार्टनर्स के फाउंडर, चेयरमैन और सीईओ स्मिथ ने कहा कि, "हम जियो द्वारा भारत में खड़े किए जा रहे डिजिटल समाज की क्षमता में विश्वास रखते हैं। मकेश के वैश्विक कारोबारी दृष्टिकोण, जियो की बेहतरीन टीम ने एक ऐसे मंच का निर्माण किया है, जिसने डेटा क्रांति शुरू कर दी है।

फेसबुक ने किया सबसे बड़ा निवेश

आपको बता दें कि इससे पहले भी अमेरिका की ही लोकप्रिय सोशल जाइंट कंपनी फेसबुक ने जियो प्लेटफॉर्म्स में 9.9% की हिस्सेदारी खरीदी थी। इस हिस्सेदारी को खरीदने के लिए फेसबुक ने जियो प्लेटफॉर्म में 43,534 करोड़ का निवेश किया था। इस निवेश के साथ फेसबुक जियो में निवेश करने वाली सबसे बड़ी कंपनी बनी है।

सिल्वर लेक का 5,655 करोड़ का निवेश

इसके अलावा भी जियो कंपनी ने एक कंपनी ने निवेश किया है। उस कंपनी का नाम सिल्वर लेक है। सिल्वर लेक ने 1.55% हिस्सेदारी अपने नाम की है और इसके लिए उसने जियो में 5,655.75 करोड़ का निवेश किया है। आपको बता दें कि विस्टा, फेसबुक और सिल्वर लेक ने पिछले तीन हफ्तों में ही जियो में निवेश किया है।

तीन हफ्ते में जियो में 60 करोड़ से ज्यादा का निवेश

इस तरह से जियो कंपनी ने पिछले तीन हफ्ते के अंदर ही तीन बड़े इनवेस्टर्स को अपने साथ जोड़ लिया है और उनसे 60,596.37 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Reliance Industries has issued a statement saying that Vista Equity Partners of America will invest Rs 11,367 crore in the Jio platform. Let us tell you that Vista Equity Partners will buy 2.3% stake in Jio Platform Limited for Rs 11,367 crore.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X