Vivo का 120W Super Fast Charge Tech, जानिए इसकी जानकारी

|

आजकल स्मार्टफोन की तकनीकी व्यवस्था दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। दुनियाभर की स्मार्टफोन कंपनियां रोजाना किसी ना किसी नई तकनीक की खोज कर रही है। नई तकनीक बना रही है। स्मार्टफोन को दिन-प्रतिदन पहले से भी कहीं ज्यादा स्मार्टफोन बनाने के लिए काम किया जा रहा है। इस लिस्ट में चीनी स्मार्टफोन कंपनियां काफी आगे हैं। इनमें शाओमी, रियलमी, ओप्पो, वीवो जैसी कंपनियां शामिल हैं।

Vivo का 120W Super Fast Charge Tech, जानिए इसकी जानकारी

आइए आपको इन्हीं कंपनियों से एक की एक नई तकनीक के बारे में बताते हैं। VIVO कंपनी 26 जून से चीन के शंघाई में शुरू हो रहे Mobile World Congress 2019 में हिस्सा लेने जा रही है। कंपनी ने अपनी Weibo पर पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी। वहीं कंपनी इस दौरान अपना पहला 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है।

हालांकि कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन के बारें में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। वहीं, कंपनी ने इस स्मार्टफोन को टीज करते हुए बताया कि इस डिवाइस के साथ 120W के सुपर फ्लैशचार्ज टेकनोलॉजी को भी पेश किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो विवो की यह टेक्नोलॉजी सीधे तौर पर Xiaomi के 100W फास्ट टेक को चुनौती देगी।

Vivo 120W Super fastCharge Tech स्पेसिफिकेशन

VIVO ने अपनी फास्ट चार्जिंग टेकनोलॉजी के बारें मेें बताते हुए कहा कि लेटेस्ट 120W सुपर फास्ट चार्जिंग सॉल्यूशन पूरी तरह से खत्म 4000mAh की बैटरी को भी मात्र 13 मिनट में चार्ज कर देगा। फिलहाल VIVO अपने IQOO फोन में 44W फास्ट चार्ज टेक देता है। जोकि कंपनी का अब तक का फास्ट चार्ज था। बताया जा रहा है कि कंपनी अपनी इस नई टेक्नोलॉजी को सबसे पहले अपने 5G स्मार्टफोन के साथ लॉन्च करेगी।

यह भी पढ़ें:- Flipkart Mobile Bonanza Sale का आज आखिरी दिन, कुछ खास फोन पर खास ऑफरयह भी पढ़ें:- Flipkart Mobile Bonanza Sale का आज आखिरी दिन, कुछ खास फोन पर खास ऑफर

बता दें, Vivo का सब-ब्रांड iQOO भी इस इवेंट के चलते अपना दूसरा स्मार्टफोन iQOO Neo लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी अपने नए iQOO Neo स्मार्टफोन को लेकर टीज शेयर करने लगी है। iQOO Neo स्मार्टफोन का डिजाइन कुछ-कुछ कंपनी के पहले स्मार्टफोन iQOO की तरह ही होगा। बता दें, कंपनी अपने इस स्मार्टफोन नें वॉटरड्रॉप नॉच को पेश करेगी। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन के बैक में कंपनी ने ट्रिपल कैमरा सेटअप भी दिया जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Vivo has not provided much information about its 5G smartphone. The company, while teasing this smartphone, said that 120W super flashcharging technology with this device can also be introduced. If this happens, then Vivo's technology will directly challenge Xiaomi's 100W Fast Tech.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X