सबसे बड़ी डिसप्ले वाला Vivo Apex स्मार्टफोन लॉन्च, जानें इसके बारे में सबकुछ

|

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो को MWC 2018 इवेंट में अपने यूनिक इनोवेशन Vivo Apex स्मार्टफोन की वजह से काफी अटेंशन मिला था। इस स्मार्टफोन की हाईलाइट इसका बड़ा डिस्प्ले है। कंपनी ने इस फोन को फुल स्क्रीन डिजाइन के साथ पेश किया है और इस फोन में फिंगर प्रिंट सेंसर फोन की डिसप्ले के अंदर ही है।

इसके अलावा ये फोन पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ आता है और इस फीचर के साथ आने वाला ये अकेला स्मार्टफोन है। पहले वीवो ने कहा था कि ये सिर्फ एक कॉन्सेप्ट फोन है और इसे लॉन्च नहीं किया जाएगा, लेकिन अपने फैन्स के फीडबैक और रिस्पॉन्स को देखते हुए कंपनी ने इस फोन को लॉन्च करने का मन बना लिया है।

सबसे बड़ी डिसप्ले वाला Vivo Apex स्मार्टफोन लॉन्च, जानें इसके बारे में सबकुछ

वीवो ने Vivo Apex स्मार्टफोन को अपने घरेलू मार्केट में ऑफिशियली लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने कहा है कि इस फोन का प्रॉडक्शन इस साल के मिड में शुरू होगा। इसके साथ ही कंपनी ने अपने कॉन्सेप्ट फोन के डिटेल पेश किए है।

Vivo Apex स्मार्टफोन 5.99- इंच की OLED डिसप्ले के साथ आता है। ये COF टेक्नोलॉजी से लैस है। इस स्मार्टफोन में करीब न के बराबर बैजल दिया गया है यानी ये फोन पूरी तरह से बैजल लैस डिसप्ले के साथ आता है। ये डिसप्ले 18:9 रेश्यो के साथ आता है।

कंपनी का दावा है कि ये फोन मार्केट में मौजूद सभी फोन के बीच सबसे ज्यादा स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 98 परसेंट के साथ आता है। फोन के दोनों तरफ मौजूद बैजल की मोटाई करीब 1.8 मिमी है और बॉटम में 4.3 मिमी का बैजल है। कंपनी ने इस फोन को स्लिम डिजाइन में पेश किया है और इस फोन की कुल मोटाई 7.8मिमी है।

बैंक करप्ट घोषित हुई ये टेलीकॉम कंपनी, Jio को बताया जिम्मेदार बैंक करप्ट घोषित हुई ये टेलीकॉम कंपनी, Jio को बताया जिम्मेदार

Vivo Apex फोन के डिजाइन की बात करें, तो इस फोन में डिसप्ले के अंदर ही प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिया गया है। कंपनी ने इस फोन को नई तकनीक के साथ पेश किया है, जिसमें कॉल आने पर इस फोन की पूरी स्क्रीन वाइब्रेड होती है और इस फोन को यूजर्स आसानी से कॉल सुन सकते हैं।

इसके अलावा इस फोन की स्क्रीन में ही फिंगर प्रिंट सेंसर दिया है और इस फोन की स्क्रीन को नीचे की तरफ आधी स्क्रीन में कहीं से भी टक कर अनलॉक किया जा सकता है।

कंपनी ने इस फोन के फ्रंट में नोच हटा दिया है और इसमें पॉप अप फ्रंट कैमरा दिया है। ये कैमरा तभी बाहन निकलता है जब यूजर फोन में कैमरा ऐप टच करेंगे। ये कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। कंपनी का कहना है कि फोन का फ्रंट कैमरा सिर्फ 0.8 सैकेंड में खुल जाता है। इस फोन का कैमरा सुपर HDR और AI फीचर सपोर्ट के साथ आता है।

oppo-vivo के बजट स्मार्टफोन पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट oppo-vivo के बजट स्मार्टफोन पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

वीवो एपेक्स स्मार्टफोन में लेटेस्ट स्नैपड्रेगन 845 चिपसेट दिया गया है। फिलहाल कंपनी ने इस फोन की रैम, स्टोरेज कैमरा फीचर्स और बैटरी के बारे में जानकारी नहीं दी है। कंपनी का कहना शानदार साउंड क्वालिटी के लिए इस फोन को सिस्टम इन पैकेज (SIP) टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया है। इस फोन में तीन एम्पलिफायर और DAC दिए हैं।

WhatsApp's new feature, Swtich from voice call to video call

फिलहाल कंपनी ने फोन के इन्हीं फीचर्स के बारे में जानकारी दी है और अभी इस वीवो के इस फोन की कीमत सामने नहीं आई है। इस फोन से जुड़े अपडेट जानने के लिए पढ़ते रहिए Hindi Gizbot.

 
Best Mobiles in India

English summary
Vivo Apex was branded as a concept phone but, presumably seeing positive interest with the phone, the company has officially launched it in China, with mass production slated to start by mid-2018.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X