Vivo Nex की आज सेल, ये मिलेंगे ऑफर्स

|

Vivo के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Vivo Nex की बिक्री भारत में 21 जुलाई शनिवार से शुरू हो चुकी है। कंपनी ने अपने प्रीमियम स्मार्टफोन को यूनिक फीचर्स के साथ पेश किया है, जिसमें फोन का पॉप अप कैमरा और इन डिसप्ले फिंगर प्रिंस सेंसर भी शामिल है। इस स्मार्टफोन को शनिवार को एक्सक्लूसिवली अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकेगा। अमेजन इंडिया के अलावा ये स्मार्टपोन वीवो ऑनलाइन स्टोर पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। ऑनलाइन के अलावा वीवो नेक्स ऑफलाइन मार्केट में भी उपलब्ध होगा।

 

Vivo Nex की कीमत और लॉन्च ऑफर

भारत में लॉन्च होने वाला ये वीवो का पहला स्मार्टफोन है। कंपनी ने वीवो नेक्स को भारत में 44,990 रुपए में लॉन्च किया है, जो वनप्लस 6 के लिए कॉम्पिटीशन साबित हो सकता है। जैसा कि हम बता चुके हैं कि ये स्मार्टफोन अमेजन इंडिया और वीवो नेक्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन को खरीदने पर वीवो वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा दे रहा है। साथ ही पुराने स्मार्टफोन के साथ एक्सचेंज करने पर वीवो नेक्स को 5000 रुपए डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। इसके अलावा टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो भी इस स्मार्टफोन पर 1,950 रुपए का कैशबैक ऑफर कर रही है। इस कैशबैक को प्राप्त करने के लिए कस्टमर्स को 198 या 299 रुपए का रिचार्ज कराना होगा।

 
Vivo Nex की आज सेल, ये मिलेंगे ऑफर्स

Vivo Nex के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

इस फोन का फुलव्यू डिस्प्ले काफी शानदार है। इसमें स्मार्टफोन में 6.59 इंच की सुपर AMOLED स्क्रीन है जो 19.3:9 एस्पेक्ट रेशियो वाला है। जिससे फोन का बॉडी सामान्य 5.68-इंच फोन के रूप में कॉम्पैक्ट बनता है। इस बेजल रहित स्मार्टफोन में फुलव्यू का शानदार डिजाइन है। जिसमें आपको मल्टीमीडिया का आनंद लेने में काफी अच्छा लगेगा, क्योंकि आज कल मार्केट का हर स्मार्टफोन बेजल, नॉच और चिन वाला रहता है। जिसकी यूजर्स को आदत हो चुकी है। ऐसे में वीवो नेक्स के रूप में यूजर्स को एक नया अनुभव करने का मौका मिलेगा।

अब हम इस स्मार्टफोन के कैमरे की बात करेंगे। हमने आपको ऊपर भी बताया कि इस स्मार्टफोन में एलीवेटेड फ्रंट फेसिंग कैमरा है। हमने इस स्मार्टफोन के फ्रंट कैमरा से ली हुई कुछ पिक्चर्स देखी है और वाकई में हम इस फोन की कैमरा क्वालिटी देखकर दंग रह गए। कैमरा स्मार्टफोन का शानदार अनुभव कराने के लिए वीवो ने अपने फ्रंट कैमरा को हाइड करते हुए डिजाइन किया है। इस फोन का फ्रंट कैमरा में माइक्रो-स्टेपिंग मोटर्स का सपोर्ट किया जाता है। जो सेल्फी लेते वक्त ऑटोमेटिकली आगे और पीछे जाता है। इस तरह से कंपनी ने इस स्मार्टफोन में कुछ अलग खासियत लाने की कोशिश की है।

इन-डिस्प्ले फ़िंगरप्रिंट स्कैनर वीवो नेक्स में एक अनोखी सेंसिंग तकनीक है। जो ऑप्टिक्स के सिद्धांतों पर काम करती है। इसका एक उदाहरण हमने हाल ही में वीवो एक्स 21 में भी देखा था। फिंगरप्रिंट सेंसर डिस्प्ले के नीचे होने की वजह से वीवो नेक्स को एक स्लिम और स्मूथ लुक मिलता है। जब आप Vivo X21 का AMOLED स्क्रीन को टच करते हैं तो यह आपके फिंगर के पदचिह्न को प्रकाशित करने के लिए लाइट क्रिएट करता है। जिसके बाद लाइट फोटोन रिफलेक्ट होते हैं और जिसे स्क्रीन के नीचे रूट किए गए सेंसर कैप्चर कर लेते हैं। जिसके बाद अंडरलायिंग सेंसर डिवाइस को अनलॉक करने के लिए क्रिस्प और शार्प फिंगरप्रिंट की इमेज ऑप्टिकल सिंग्नल्स को भेजता है।

इस स्मार्टफोन का डुअल लेंस रियर कैमरा है जो AI फीचर से लैस है। हम वीवो नेक्स के कैमरे से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं। वीवो के इस फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा, जो 12+5 मेगापिक्सल सेंसर के साथ आएगा। इसकी ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजर की वजह से कैमरा क्वलिटी शानदार होने की उम्मीद की जा रही है। इसका कैमरा एक इमेज को कैप्चर करने के लिए 24 मिलियन फोटोसेंसेटिव यूनिट का यूज़ करता है। इसके कैमरा को विभिन्न दृश्यों को पता लगाने के लिए इसमें 'मशीन लर्निंग' एल्गोरिदम का सिस्टम भी दिया हुआ है। जिससे आपकी इमेज हर क्वालिटी में शानदार आएगी। इसके अलावा इस फोन के कैमरे में एआई फेस ब्यूटी, एआई एचडीआर, स्लो-मोशन, लाइव फोटो, पोर्ट्रेट बोके और कई अन्य उपयोगी कैमरा फ़ंक्शन भी होंगे।

वीवो कंपनी का यह फोन लेटेस्ट हार्डवेयर और सोफ्टवेयर तकनीक से लैस है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ओपरेटिंग सिस्टम पर आधारित फनटच ओएस 4.0 पर चलेगा। इसमें सर्वश्रेष्ठ श्रेणी का स्नैपड्रैगन 845 सीपीयू भी शामिल हैं। इस फोन में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Vivo Nex is up for sale in the country today. The futuristic smartphone which comes with a pop-up camera can now be picked up from Amazon India or Vivo online store for Rs 44,990.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X