आज लॉन्च हो रहा है Vivo Nex, जानें कीमत व सभी फीचर्स

|

Vivo अपने बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन Vivo Nex को 12 जून को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इसका लॉन्च इवेंट चीन में आयोजित किया है। भारतीय समयानुसार Vivo Nex स्मार्टफोन 5 बजे लॉन्च होगा। बता दें कि वीवो नेक्स Vivo Apex का मास प्रोडक्शन मॉडल है। कंपनी ने फिलहाल इस फोन के फीचर्स और कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन फोन को लेकर लगातार लीक रिपोर्ट आते रहे हैं, जिनमें इस फोन के फीचर्स और कीमत सामने आ चुकी है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन के लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग भी जारी की है, जिसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए गए डेडिकेट पेज पर भी देख सकते हैं।

आज लॉन्च हो रहा है Vivo Nex, जानें कीमत व सभी फीचर्स

बता दें कि वीवो ने अपने प्रीमियम स्मार्टफोन वीवो नेक्स से सबसे पहले एमडब्ल्यूसी 2018 में पर्दा उठाया था। इस फोन के खास फीचर्स की बात करें, तो इसमें 91 फीसदी स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो, इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है। इसके अलावा ये फोन एलिवेटिंग फ्रंट कैमरा के साथ आएगा।

Vivo Nex की कीमत

Vivo Nex की कीमत के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन रिपोर्ट की मानें तो इस फोन को कंपनी प्रोसेसर के आधार पर दो वेरिएंट में पेश करेगी। इसका स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर 3,798 चीनी युआन यानी करीब 40,000 रुपए में लॉन्च करेगी। वहीं, प्रीमियम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर वेरिएंट 4,498 चीनी युआन यानी करीब 47,300 रुपए में आएगा। हालांकि कुछ और रिपोर्ट में फोन की कीमत 6,998 चीनी युआन यानी 73,200 रुपए कही जा रही है। कीमत के बारे में कंफर्म जानकारी के लिए फोन के लॉन्च होने तक इंतजार करना होगा।

Vivo Nex के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

वीवो के इस फोन के खास फीचर की बात करें, तो ये इन डिसप्ले फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ आएगा, जो फोन की आधी स्क्रीन तक फिंगर प्रिंट स्कैनर का काम करेगा। इसके अलावा ये वीवो का पहला टाइप-सी सपोर्ट वाला फोन होगा। साथ ही ये फोन आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सपोर्ट के साथ आएगा।

रिपोर्ट की मानें तो कंपनी इस फोन को 6.59 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले के साथ पेश करेगी। फोन की बड़ी स्क्रीन को पावर देने के लिए कंपनी इस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी देगी। इसका 845 प्रोसेसर 8 जीबी रैम और स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर वेरिएंट 6 जीबी रैम के साथ आएगा। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ओपरेटिंग सिस्टम पर आधारित फनटच ओएस 4.0 पर चलेगा।

whatsapp Group Video Calling : किसे मिलेगा ये फीचर और कैसे करेंगे यूज़

वीवो के इस फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा, जो 12+5 मेगापिक्सल सेंसर के साथ आएगा। फ्रंट कैमरा की बात करें, तो इस फोन में 5 मेगापिक्सल का सेंसर होगा। रिपोर्ट की मानें तो दोनों स्मार्टफोन 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएंगे। हालांकि कुछ रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि इसके दमदार वेरिएंटम में 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज होगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Vivo's ambitious new smartphone Vivo Nex is set for launch in China today (June 12), at 7:30pm CST (5pm IST).

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X