Vivo का iQOO ब्रांड एक मार्च को लॉन्च करेगा अपना पहला स्मार्टफोन, टीजर हुआ जारी

|

सभी चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपने स्मार्टफोन पर काम कर रही हैं। जिससे वह बाजार में अपनी खास जगह बना सकें। इसी के चलते नई कंपनियां भी अपना लक अज़मा रही हैं। खबर आ रही है कि चाइनीज स्मार्टफोन मेकर वीवो अपने सबब्रांड iQOO का पहला फोन 1 मार्च को मार्केट में उतार सकती है। वहीं, कंपनी ने दावा करते हुए बताया है कि वह इस ब्रांड के तहत केवल एडवांस फीचर्स वाले प्रीमियम स्मार्टफोन लॉन्च करेगी।

Vivo का iQOO ब्रांड एक मार्च को लॉन्च करेगा अपना पहला स्मार्टफोन, टीजर हुआ जारी

iQOO कंपनी को दो हफ्ते पहले ही लॉन्च किया गया है। जिसके बाद कंपनी ने अपना अपकमिंग फोन का टीजर वीडियो भी शेयर किया है। शेयर की गई वीडियो से पता चलता है कि कंपनी अपने स्मार्टफोन को Snapdragon 855 SoC प्रोसेसर के साथ पेश करेगी। हैंडसेट को तीन कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जाएगा। चीन की सोशल मीडिया साइट Weibo में अपने आधिकारिक एकाउंट से कंपनी ने अपने इस फ्लैगशिप फोन के फीचर रिवील किए हैं।

स्मार्टफोन में क्या होगा खास

वीवो के सबब्रांड iQOOवीवो के सबब्रांड iQOO

यह भी पढ़ें:- Vivo Y93 का नया वेरिएंट लॉन्च, जानिए कुछ खास फीचर्सयह भी पढ़ें:- Vivo Y93 का नया वेरिएंट लॉन्च, जानिए कुछ खास फीचर्स

वीवो काफी समय से ओप्पो के फास्ट चार्जिंग टेक्नीक Super VOOC से कंपीट करने की कोशिश कर रहा है। ऐसे में iQOO के पहले फोन में फास्ट चार्ज फीचर देखने को मिल सकता है। स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इस गेमिंग फोन में 4D Shock, USB Type-C और Super HDR जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। फोन में ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट रीडर भी दिया जा सकता है। देखना यह होगा की कंपनी इस स्मार्टफोन को सबसे सामने कब पेश करेगी। हालांकि कंपनी की तैयारी से लगता है कि फोन को जल्द बाजार में उतारा जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Chinese smartphone maker Vivo can launch the first phone of its subbrand iQOO in the market on March 1. At the same time, the company has claimed that it will launch only premium smartphones with advanced features under this brand. For this, the company has also released a teaser. Let us give you some other information about this.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X