Vivo का Z3x स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

|

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी Vivo अपने एक के बाद एक स्मार्टफोन लॉन्च करती रहती है। कंपनी ने कुछ दिनों पहले TENAA में एक स्मार्टफोन लिस्ट किया था। बता दें, अब कंपनी ने अपना स्मार्टफोन भी लॉन्च कर दिया है, जिसे कंपनी ने Vivo Z3x नाम दिया है।

 
Vivo का Z3x स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

फिलहाल स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया गया है। वहीं, चीन में स्मार्टफोन के प्री-ऑर्डर्स को 1 मई से शुरू कर दिया जाएगा। Vivo Z3x स्मार्टफोन कंपनी द्वारा पहले लॉन्च किए गए Vivo Z1 का अपग्रेड मॉडल है। स्मार्टफोन दिखने में काफी हद तक Vivo V9 जैसा दिखता है।

 

Vivo Z3x स्पेसिफिकेशन

टेस्ट स्मार्टफोन Vivo Z3x की बात करें तो कंपनी ने इसमें 6.26-इंच की LCD डिस्प्ले दी है, जो वाइड नॉच के साथ आती है। साथ ही स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 660 SoC मौजूद है। स्टोरेज की बात करें तो स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कंपनी ने फिलहाल अपने इस स्मार्टफोन में एक ही स्टोरेज वेरिएंट को पेश किया है। बता दें, स्मार्टफोन aurora, red और black तीन कलर ऑप्शन के साथ आता है। स्मार्टफोन के कैमरा की बात करें Z3x स्मार्टफोन में 13-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया है।

यह भी पढ़ें:- भारतीय सेना ने ट्विटर पर शेयर की हिममानव के निशान, यूजर्स ने कहा वोट देने आया होगायह भी पढ़ें:- भारतीय सेना ने ट्विटर पर शेयर की हिममानव के निशान, यूजर्स ने कहा वोट देने आया होगा

वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन गेम सेंट्रिक फीचर जैसे Game Turbo और System Turbo को सपोर्ट करता है जो फोन की परफॉरमेंस को बूस्ट करने में मदद करते हैं। स्मार्टफोन के बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। वहीं, कीमत की बात करें तो स्मार्टफोन की कीमत 1,198 RMB तय की है जो कि भारतीय कैरेंसी के हिसाब से करीब 12,400 रुपये है। हालाांकि स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में कब लॉन्च किया जाएगा, इस बात की जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Chinese smartphone maker Vivo launches a smartphone after its one. The company had listed a smartphone in TENAA a few days ago. Now, the company has also launched its own smartphone, which is named Vivo Z3x by the company.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X