Vivo S1 की कीमत में हुई कटौती, लॉकडाउन में अब इस दाम में मिलेगा फोन

|

Vivo S1 स्मार्टफोन की कीमत को भारत में कम कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन की कीमत पहले 17,990 रुपए थी लेकिन अब इस स्मार्टफोन को 16,990 रुपए में खरीदा जा सकेगा। लिहाजा, इस स्मार्टफोन की कीमत में 1000 रुपए की कटौती की गई है।

 
Vivo S1 की कीमत में हुई कटौती, लॉकडाउन में अब इस दाम में मिलेगा फोन

वीवो इंडिया के ई-स्टोर में इस फोन को नई कीमत के साथ लिस्ट किया गया है, जिससे ये बात साफ हो गई है कि अब ये फोन यूज़र्स को 1000 रुपए सस्ता मिलेगा। Vivo S1 में कंपनी को कंपनी ने दो वेरिएंट में पेश किया था।

 

इस फोन के तीन वेरिएंट

इस फोन का पहला वेरिएंट 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वाला है, जिसकी कीमत अब 16,990 रुपए है। वहीं इसका दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला है, जिसकी कीमत 18,990 रुपए है। इसके अलावा इस फोन का तीसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वाला है, इस वेरिएंट को कंपनी ने अब 19,990 रुपए में बेचने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें:- लॉकडाउन 3: में ये 5 ऐप आपको डिजिटल मार्केटिंग करने में करेंगे मददयह भी पढ़ें:- लॉकडाउन 3: में ये 5 ऐप आपको डिजिटल मार्केटिंग करने में करेंगे मदद

आपको बता दें कि कोरोना वायरस की इस महामारी के दौर में सभी ऑनलाइन डिलिवरी सेवाओं को बंद कर दिया गया था लेकिन अब केंद्र सरकार की गाइडलाइन्स के मुताबिक लॉकडाउन के तीसरे चरण में ग्रीन और ओरेंज ज़ोन वाले इलाकों में ऑनलाइन फोन समेत कुछ प्रॉडक्ट्स की डिलीवरी शुरू की जाएगी।

इस फोन का डिजाइन और डिस्प्ले

वीवो S1 6.38 इंच डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2340 पिक्स2ल, 19.5 9 ratio ( 404 ppi डेंसिटी) है। यह फोन MediaTek Helio P65 MT6768 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 16 मेगापिक्सल + 16 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। बैटरी वीवो S1 में नॉन-रिमूवल लिओन 4500 mAh बैटरी दी गई है।

इस फोन के डिजाइन की बात करें तो इसमें कंपनी ने वाटरड्रॉप नॉच के साथ निचले हिस्से में एक पतला बॉर्डर दिया है। इस फोन के पिछले हिस्से को ग्लॉसी फिनिश दिया गया है। इसके साथ-साथ इस फोन में एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए भी तमाम फीचर्स दिए गए हैं। इनमें वाई-फाई, ब्लूटूथ 5, यूएसबी ओटीजी, माइक्रो-यूएसबी और जीपीएस जैसे लगभग सभी फीचर्स को जोड़ा गया है। इस फोन में कंपनी ने एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
The price of Vivo S1 smartphone has been reduced in India. The price of this smartphone was earlier Rs 17,990 but now this smartphone can be purchased for Rs 16,990. Therefore, the price of this smartphone has been cut by Rs 1000. This phone has been listed in Vivo India's e-store with a new price, which has made it clear that now this phone users will get 1000 rupees cheaper.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X