Vivo S1 Pro की कीमत में हुई कटौती, सिर्फ दो महीने में ही काफी सस्ता हो गया फोन

|

Vivo S1 Pro को भारत में इसी साल जनवरी में लॉन्च किया गया था। अब इस फोन के लॉन्च के दो महीने बाद ही कंपनी ने इस फोन की कीमत में कटौती कर दी है। इस फोन को कंपनी ने 2000 रुपए सस्ता कर दिया है। इस फोन को फ्लिपकार्ट और अमेज़न की साइट पर भी बेचा जाता है।

Vivo S1 Pro की कीमत में हुई कटौती, सिर्फ दो महीने में ही काफी सस्ता हो गया फोन

इसके अलावा वीवो के आधिकारिक वेबसाइट पर भी इस फोन को बेचा जाता है। हालांकि सभी जगहों पर इस फोन की कीमत को कम कर दिया गया है लेकिन वीवो को छोड़ कर बाकी जगहों पर ऑफर्स और डिस्काउंट्स के साथ कीमत में फेर बदल होते रहते हैं।

Vivo S1 Pro की कीमत में 2000 रुपए की कटौती

वीवो की आधिकारिक वेबसाइट पर पहले इस फोन की कीमत 20,990 रुपए थी लेकिन अब इस फोन को यूज़र्स 18,990 रुपए में खरीद सकते हैं। इस फोन का सिर्फ एक ही वेरिएंट कंपनी ने लॉन्च किया था। इस कीमत में यूज़र्स को 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की सुविधा मिलेगी।

यह भी पढ़ें:- Oneplus 8 सीरीज का स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, पढ़िए लीक हुई कुछ बातेंयह भी पढ़ें:- Oneplus 8 सीरीज का स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, पढ़िए लीक हुई कुछ बातें

इस फोन को खरीदने पर अलग-अलग ई-कॉमर्स वेबसाइट पर अलग-अलग ऑफर्स दिए हुए हैं। आइए अब आपको इस फोन के कुछ खास फीचर्स के बारे में बताते हैं। इस फोन में कंपनी ने 48 MP का बैक कैमरा और 32 MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। बैक कैमरा सेटअप इस फोन के फीचर्स की बात करें तो सबसे पहले इसके कैमरा सेटअप की बात होगी। इस फोन में कंपनी ने क्वॉड कैमरा सेटअप दिया है। जिसका पहला कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, यह कैमरा सुपर नाइट मोड के साथ आता है।

इस फोन का दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, जो सुपर अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आता है। वहीं इसका तीसरा बैक कैमरा 2 मेगापिक्सल का है, जो सुपर मैक्रो लेंस के साथ आता है, जबकि इसका चौथा बैक कैमरा भी 2 मेगापिक्सल का है, जो बुके इफेक्ट के साथ आता है।

बैक कैमरा के फीचर्स

बैक कैमरा के खास फीचर्स की लिस्ट इस फोन के बैक कैमरा सेटअप में अच्छी तस्वीर क्लिक करने के लिए कुछ खास फीचर्स शामिल किए हैं। इसके अंदर एचडीआर मोड से लेकर स्लो-मोशन वीडियो तक सभी खास फीचर्स शामिल हैं। हमने इन सभी फीचर्स को नीचे इंग्लिश में लिखकर बताया है।

HDR. Filters, AI Portrait Lighting, AI Super Wide Angle, Bokeh and Shot Re-Focus. Super Macro, Super Night Mode, Panorama, Live Photo, Pro, AR Stickers, AI Portrait Framing, AI Scene Identification, Watermark. Video, Ultra Wide Video, Slo-Mo, Time Lapse.

फ्रंट कैमरा के खास फीचर्स

Vivo S1 Pro का फ्रंट कैमरा भी 32 मेगापिक्सल का है। आपको बता दें कि फ्रंट कैमरा अभी तक किसी भी स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल से ज्यादा का नहीं आया है। इस फोन के फ्रंट कैमरे में भी कुछ खास फीचर्स शामिल हैं, जिनके नाम हम यहां इंग्लिश में लिखकर बता रहे हैं।

AI Face Beauty, HDR, Filters, AI Portrait Lighting, Group Selfie (Panorama), Super Night Selfie, Live Photo, AR Stickers, Watermark, Mirror Selfie.

प्रोसेसर, बैटरी और डिस्प्ले

प्रोसेसर और बैटरी इस फोन के प्रोसेसर की बात करें तो ये फोन Qualcomm Snapdragon 665 के साथ लॉन्च हुआ है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम Android 9.0 पर बेस्ड है और यह Funtouch OS 9.2 पर रन करता है। इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को यूज़र्स 256 जीबी तक माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा इस फोन में कंपनी ने 4,500 एमएएच की एक दमदार बैटरी दी है, जो 18W के डुअल इंजन फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आता है।l

डिस्प्ले, कनेक्टिविटी और सेंसर्स इस फोन के डिस्प्ले की बात करें तो कंपनी ने इसमें 6.38 इंच की डिस्प्ले दी है। यह एक Super AMOLED फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080*2340 है। इसमें Capacitive multi-touch की सुविधा यूज़र्स को मिलेगी।

इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में Wi-Fi 2.4G+5G, Bluetooth 5.0, USB Type-C, GPS, OTG और FM का सपोर्ट भी है। इसमें डुअल सिम सपोर्ट है। इसके अलावा इसमें कंपनी ने इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है। इसके अलावा Vivo S1 Pro में यूज़र्स को Accelerometer, Ambient light sensor, Proximity Sensor, E-compass, Gyroscope sensor का सपोर्ट भी दिया गया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Vivo S1 Pro was launched in India in January this year. Now two months after the launch of this phone, the company has cut the price of this phone. The company has made this phone cheaper by Rs 2000. This phone is also sold on Flipkart and Amazon's site.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X