Vivo V15 Pro और Vivo S1 की कीमतों में हुई 4,000 रूपए की कटौती, जानें नई कीमतें

|

चीन की स्मार्टफोन जगत की बेहतरीन कंपनी वीवो इंडियन मार्केट में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन U20 लॉन्च करने के लिए तैयार है लेकिन उससे पहले कंपनी ने अपने दो स्मार्टफोन की कीमतें स्थाई तौर पर कम कर दी है। वीवो के यूज़र्स को जानकार ख़ुशी होगी कि वीवो ने Vivo V15 Pro और Vivo S1 स्मार्टफोन की कीमतें 4000 रूपए तक कम कर दी है। अगर आप इन दोनों में से किसी डिवाइस को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको इनकी नई कीमतों के डिटेल्स बता रहे हैं।

 
Vivo V15 Pro और Vivo S1 की कीमतों में हुई 4,000 रूपए की कटौती

वीवो वी15 प्रो की नई कीमत

वीवो वी15 प्रो को फरवरी के महीने में लॉन्च किया गया था। इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 28,990 रुपये थी। लेकिन अगस्त में इसकी कीमत में कटौती कर 23,990 रुपये कर दिया गया था। वहीं, अब वीवो ने एक बार फिर से अपनी ब्रांड के इस डिवाइस की कीमत 19,990 रुपये कर दी है। यानि 4,000 रूपए की कटौती के साथ आप वीवो वी 15 प्रो (6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज) को खरीद सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें:- वोडाफोन-आइडिया कंपनी के महंगे हुए नए प्लान्स की लिस्टयह भी पढ़ें:- वोडाफोन-आइडिया कंपनी के महंगे हुए नए प्लान्स की लिस्ट

वीवो एस1 की नई कीमत

चीनी ब्रांड ने वीवो वी 15 प्रो के साथ साथ Vivo S1 के दाम को भी कम कर दिया है। स्मार्टफोन को अगस्त महीने में लॉन्च किया था। इसके बेस वेरियंट (4GB + 128GB स्टोरेज) की कीमत 17,990 रुपये थी। जबकि इसके 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 19,990 रुपये की कीमत के साथ उतारा गया था। कटौती के बाद आप बेस वेरियंट को 15,990 रुपये में और 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 17,990 रुपये में खरीद सकेंगे।

यह भी पढ़ें:- Xiaomi अब सिर्फ 5 मिनट में देगा पर्सनल लोन, लॉन्च किया क्रेडिट ऐपयह भी पढ़ें:- Xiaomi अब सिर्फ 5 मिनट में देगा पर्सनल लोन, लॉन्च किया क्रेडिट ऐप

मतलब ये कि वीवो एस1 डिवाइस के दोनों ही वेरियंट्स को अब 2000 रूपए की कटौती के साथ बेचा जाएगा।
हालांकि वीवो ने ऑफिशियली अभी कीमतों को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन मुंबई के नामी रिटेलर महेश टेलीकॉम ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर दोनों स्मार्टफोन्स के दाम कम होने की जानकारी दी है।

वीवो वी15 प्रो स्पेसिफिकेशन्स

Vivo V15 Pro में 1080 x 2340 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 6.39 इंच का सुपर एमोलेड फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 11nm Qualcomm Snapdragon 675 चिपसेट के साथ Adreno 612 GPU, 6GB रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

यह भी पढ़ें:- Airtel App से FASTag खरीदने पर 150 रुपए का कैशबैक मिल रहा है, पढ़ें और जानें कैसे...!यह भी पढ़ें:- Airtel App से FASTag खरीदने पर 150 रुपए का कैशबैक मिल रहा है, पढ़ें और जानें कैसे...!

फोन में तीन रियर कैमरा सेटअप है, जिसका पहला सेंसर 48मेगापिक्सल, दूसरा 8मेगापिक्सल और तीसरा 5मेगापिक्सल का सेंसर होगा। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32मेगापिक्सल कैमरा दिया जाएगा। फोन में 4,500mAh की बैटरी दी जाएगी। जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

वीवो S1 की स्पेसिफिकेशन्स

वीवो S1 6.38 इंच डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2340 पिक्स2ल, 19.5 9 ratio ( 404 ppi डेंसिटी) है। यह फोन MediaTek Helio P65 MT6768 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 16 मेगापिक्सल + 16 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। बैटरी वीवो S1 में नॉन-रिमूवल लिओन 4500 mAh बैटरी दी गई है।

 
Best Mobiles in India

English summary
China's best smartphone company Vivo is ready to launch its latest smartphone U20 in the Indian market, but before that the company has lowered the prices of its two smartphones permanently. Vivo users will be happy to know that Vivo has reduced the prices of Vivo V15 Pro and Vivo S1 smartphones by Rs 4000.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X