Vivo V15 Pro:- ट्रिपल पॉप-अप कैमरे वाला फोन कुछ ही देर में होगा लॉन्च, ऐसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग

|

वीवो के नए स्मार्टफोन्स का काफी समय से इंतजार किया जा रहा था। बता दें, अब यह इंतजार जल्द खत्म होने वाला है, क्योंकि कंपनी अपने स्मार्टफोन को 20 फरवरी यानि लॉन्च करने वाली है। अब से कुछ ही देर बाद वीवो कंपनी अपने नए स्मार्टफोन Vivo V15 Pro को इंडिया में लॉन्च करेगी। इस स्मार्टफोन का लॉन्च इवेंट भारत की राजधानी नई दिल्ली में आयोजित किया गया है।

 
Vivo V15 Pro:- ट्रिपल पॉप-अप कैमरे वाला फोन कुछ ही देर में होगा लॉन्च, ऐसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग

आज दोपहर 12 बजे इस लॉन्च इवेंट की शुरुआत होगी। इस फोन की कई खास बात के बारे में हमने आपको पहले भी बताया था। हालांकि इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात यह है कि इसका रियर कैमरा वीवो नेक्स जैसा होगा। जी हां कंपनी अपने इस स्मार्टफोन में भी पॉप-कैमरा पेश कर रही है। लिहाजा यूजर्स को इस फोन में कुछ नए और अनोखे इनोवेशन के पेश होने का इंतजार है। अब देखना होगा कि कंपनी इस फोन में किन-किन नई तकनीक को पेश करती है।

 

Vivo V15 Pro की लॉन्चिंग

इस फोन में पॉप-अप कैमरा के अलावा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा। अगर आप इस फोन का लाइव लॉन्च इवेंट देखना चाहते हैं तो आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं। इसके अलावा वीवो कंपनी की वेबसाट और ट्वीटर हैंडल पर भी आप लाइव लॉन्च इवेंट देख सकते हैं।

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले Vivo V15 Pro की लाइव इमेज ऑनलाइन लीक हुई थी। लीक खबरों से पता चला था कि कंपनी अपने Vivo V15 Pro को ब्लैक और रेड ग्रेडिएंट डिजाइन के साथ लॉन्च कर सकती है। जो AI बेस्ड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। कीमत की बात करें तो स्मार्टफोन को 25,000 रुपये की कीमत के आसपास लॉन्च किया जा सकता है।

Vivo V15 Pro स्पेसिफिकेशन

Vivo V15 Pro को ब्लू ग्रेडिएंट कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि लीक से पता चलता है कि हैंडसेट में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर ना देकर इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर दिया जा सकता है। वहीं, स्मार्टफोन में सुपर एमोलेड स्क्रीन दी जा सकती है। बता दें, Vivo V15 Pro में 11nm Qualcomm Snapdragon 675 चिपसेट के साथ Adreno 612 GPU, 6GB रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है।

यह भी पढ़ें:- 2019 में हम किन बेहतरीन सुविधाओं वाले स्मार्टफोन की उम्मीद कर सकते हैं...? यह भी पढ़ें:- 2019 में हम किन बेहतरीन सुविधाओं वाले स्मार्टफोन की उम्मीद कर सकते हैं...?

Vivo V15 Pro के कैमरा क्वालिटी की बात करें तो फोन में तीन रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसका पहला सेंसर 48मेगापिक्सल, दूसरा 8मेगापिक्सल और तीसरा 5मेगापिक्सल का सेंसर होगा। वहीं, कैमरा सुपर ऑटोफोकस कैपेबिलिटी के साथ पेश किया जाएगा। फोन के बैक में ड्यूल कलर LED फ्लैश भी होगा। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32मेगापिक्सल कैमरा दिया जाएगा। फोन में 4,500mAh की बैटरी दी जाएगी। जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। स्मार्टफोन को 15 फरवरी से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Vivo's new smartphones were waiting for a long time. Let's say that this wait is going to end soon, as the company is about to launch its smartphone on February 20th. Shortly after, Vivo will launch Vivo V15 Pro, its new smartphone in India. The launch of this smartphone will be in Delhi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X